रोलेक्स रिंग्स IPO 900 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1250 पर हुआ लिस्ट

0
505

मुंबई। रोलेक्स रिंग्स के शेयर्स आज से बाजार में लिस्ट हो गए हैं। कंपनी के शेयर की BSE और NSE दोनों पर शानदार लिस्टिंग हुई। रोलेक्स रिंग्स के शेयर 900 रुपए इश्यू प्राइस के मुकाबले 1250 रुपए पर लिस्ट हुए। BSE पर 38.7% प्रीमियम के साथ 1249 रुपए पर लिस्टिंग हुई। जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंग 38.8% प्रीमियम के साथ 1250 रुपए पर हुई है। कंपनी का इश्यू 28 से 30 जुलाई तक खुला था।

रोलेक्स रिंग्स ने 731 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था। IPO के तहत 56 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए थे जबकि 675 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत इश्यू किए गए थे। यह IPO 130.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल सामान्य जरूरतों के लिए होगा
कंपनी IPO से जुटाए पैसे का इस्तेमाल लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी ने बताया कि फंड का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा। यह 2021 में आने वाला 29वां IPO था।

रोलेक्स रिंग्स टू व्हीलर, पैसेंजर व्हीकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंडस्ट्रियल मशीनरी, विंड टर्बाइन, रेलवे समेत अन्य सेगमेंट के लिए पार्ट तैयार करती है। इसमें बियर रिंग्स, हॉट रोल्ड फोर्ज्ड को भी बनाती है।

रोलेक्स रिंग्स की तीन यूनिट गुजरात के राजकोट में हैं, जिनकी कुल क्षमता 1 लाख 44 हजार 750 मिलियन टन प्रति साल उत्पादन की है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइलिंग के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 48.8% रही। प्रमोटर्स में रूपेश दयाशंकर मडेका, जितेन दयाशंकर मडेका, मनीष दयाशंकर मडेका समेत अन्य शामिल हैं।

प्रॉफिट बढ़ा, रेवेन्यू में गिरावट रही
रोलेक्स रिंग्स देश में ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली अग्रणी कंपनी है। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में कंपनी को 86.95 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर 2019-20 में कंपनी को 52.94 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।