लिवाली से 379 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 11 हजार के करीब

0
1407

नई दिल्ली। छोटी और मझोली कंपनियों में छाई लिवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 379 अंकों के तेज उछाल के साथ 36,443 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 123 अंकों की तेजी के साथ 10,987 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में छोटी और मझोली कंपनियों में जमकर लिवाली हुई। इस कारण सेंसेक्स का मिडकैप 291 अंकों की तेजी के साथ 14,794 अंकों पर और स्मॉलकैप 135 अंकों की तेजी के साथ 14416 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में सबसे ज्यादा 25.04 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में आईटी और टेक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी-50 में मिडकैप 2.45 फीसदी और स्मॉलकैप 4.35 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी में आईटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी में सबसे ज्यादा ऑटो सेक्टर में लिवाली हुए।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में सुजलॉन में 26.72 फीसदी, रेपको होम में 21.98 फीसदी, डीबीएल में 19.99 फीसदी, मनपसंद पानमसाला में 12.70 फीसदी और डीसीएम श्रीराम में 12.50 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में 1.96 फीसदी, बीपीसीएल में 1.89 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.84 फीसदी, टाटा स्टील में 1.44 फीसदी और ग्रॉसिम में 1.34 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में विप्रो में 3.42 फीसदी, आईसीआरए में 3.37 फीसदी, एमफेसिस में 2.98 फीसदी, एमजीएल में 2.75 फीसदी और टेक महिंद्रा में 2.64 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में विप्रो में 1.93 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.87 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.27 फीसदी, एलएंडटी में 1.26 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट में 1.15 फीसदी की गिरावट रही।