Scholarship: कोटा विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को मिली विदेशी छात्रवृत्ति

0
71

वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के 3 विद्यार्थी छात्रवृत्ति पर पहुंचे समरकंद

कोटा। Foreign Scholarship: कोटा विश्वविद्यालय के वाणिज्य और प्रबंधन विभाग के 3 छात्र उच्च शिक्षा के लिए समरकंद, उज्बेकिस्तान पहुंचे हैं। इन्हें कोटा विश्वविद्यालय के साथ हुए एमओयू के तहत सिल्क रोड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ टूरिज्म एंड कल्चरल हेरिटेज के द्वारा छात्रवृत्ति दी जा रही है। वे समरकंद में एक वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए गए हैं।

कोटा विश्व विद्यालय की वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुकृति शर्मा ने बताया कि समीक्षा दीक्षित, आकाश त्यागी और रविंदर सिंह भाटी समरकंद पहुंचे हैं। इन छात्र छात्राओं को एक वर्ष तक प्रति माह 100 यूएसडी के बराबर राशि छात्रावास खर्च तथा 500 यूएसडी के बराबर राशि का छात्रवृत्ति मिलेगी।

उन्होंने बताया कि छात्रों को उज्बेकिस्तान के ऐतिहासिक शहरों, समृद्ध वास्तुकला, स्थानीय रीति-रिवाजों और परंपराओं से परिचित कराने के लिए साल में दो बार उज्बेकिस्तान के प्राचीन शहरों की यात्राएं भी आयोजित की जाएंगी।

यात्रा व्यय को कवर करने के लिए प्रत्येक अनुदान छात्रवृत्ति धारक को प्रत्येक यात्रा समय के लिए 100 यूएस डॉलर के बराबर आवंटित किया जाएगा। साथ ही, छात्रों को उज्बेकिस्तान जाने के लिए इकोनॉमी क्लास के एक बार आगमन और प्रस्थान हवाई टिकट मिलेंगे।

डॉ. अनुकृति शर्मा कोटा विश्वविद्यालय और सिल्क रोड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ टूरिज्म एंड कल्चरल हेरिटेज के बीच हुए एमओयू के लिए रिसोर्स पर्सन हैं। जिन्हें छात्रवृत्ति के लिए यह पत्र मिला है। डॉ. अनुकृति ने बताया कि कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह के द्वारा पिछले दिनों सिल्क रोड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ टूरिज्म एंड कल्चरल हेरिटेज के साथ एमओयू साइन किया गया था।

इस वर्ष, प्रोफेसर नीलिमा सिंह 10-12 मई 2023 को सिल्क रोड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ टूरिज्म एंड कल्चरल हेरिटेज, समरकंद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मुख्य अतिथि थीं। उसके बाद से प्रो. नीलिमा सिंह के द्वारा किए गए विशेष प्रयासों का लाभ छात्र छात्राओं को मिल रहा है।