नई दिल्ली। यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी (ESC) की पत्रिका, यूरोपियन हार्ट जर्नल डिजिटल हेल्थ की एक नई रिसर्च में सामने आया है कि सप्ताह में 30 मिनट या उससे अधिक समय तक स्मार्टफोन पर बात करने से ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन के शिकार होने का खतरा 12 फीसदी बढ़ जाता है।
सदर्न मेडिकल यूनिवर्सिटी के लेखक प्रोफेसर जियानहुई किन ने कहा कि लोग मोबाइल पर बात करने में जितने मिनट बिताते हैं, वह दिल के स्वास्थ्य के लिए मायने रखता है, ज्यादा देर तक बात करना मतलब ज्यादा दिल पर असर होना।
स्टडी से सामने आए यह चौंकाने वाले तथ्य
- दुनिया की लगभग तीन-चौथाई आबादी 10 वर्ष से अधिक आयु की है और जिनके पास मोबाइल फोन है।
- दुनिया भर में 30 से 79 वर्ष की आयु के लगभग 1.3 बिलियन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी है।
- हाई ब्लड प्रेशर दिल के दौरे और स्ट्रोक के लिए एक प्रमुख कारण है और विश्व स्तर पर प्रीमैच्योर डेथ का एक प्रमुख कारण है।
स्टडी में निकलकर आया कि जो लोग हफ्ते में एक बार मोबाइल फोन के जरिए बात करते हैं, उनमें हाइपरटेंशन का खतरा 7 फीसदी है। ऐसे प्रतिभागियों की संख्या 13,984 थी। वहीं, जिन लोगों ने मोबाइल फोन के जरिए हर हफ्ते 30 या उससे ज्यादा मिनट तक बात की। उनमें हाइपरटेंशन का खतरा 12 फीसदी तक देखने को मिला। उनमें हाई ब्लड प्रेशर के मामले भी देखने को मिले। मोबाइल फोन के इस्तेमाल से होने वाले प्रभाव पुरुषों और महिलाओं दोनों पर एक समान देखने को मिले।