कोटा। दशहरा मैदान में आयोजित दो दिवसीय कृषि महोत्सव बुधवार को सम्पन्न हो गया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत की ताकत यहां के किसान हैं। देश में जब भी कोई बड़ा बदलाव आया है वह किसानों के कारण ही हुआ है।
आज जब हम देश में एक नए अर्थ तंत्र की स्थापना के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं तो हमें कृषि क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव लाना होगा। हम चाहते हैं कि हाडोती का किसान इस बदलाव की शुरुआत करते हुए एक नया इतिहास रचे।
उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय मेले के दौरान किसानों को बहुत कुछ जानने और सीखने का मौका मिला है। अब इसे हम खेतों में उतरते हुए देखना चाहते हैं। हम चाहते हैं की युवा पीढ़ी नया परिवर्तन लाए। वह नवाचारों और तकनीक के बल पर कृषि की लागत को कम करते हुए अधिक मुनाफा प्राप्त करे। वह जो भी फसल करें वैल्यू एडिशन के माध्यम से उसे अधिक आय प्राप्त हो।
उन्होंने कहा कि हमें अपने किसानों को फसलों के चयन में बदलाव के लिए भी प्रेरित करना होगा। परंपरागत खेती से हटकर हमें किसान को स्थानीय और वैश्विक मांग के अनुरूप नई फसल उगाने के लिए भी तैयार करने की जरूरत है। आज दुनिया में मोटे अनाज से लेकर आयुष फसलों की मांग तेजी से बढ़ रही है। हमें अपने किसानों को उस मांग को पूरी करने के लिए सभी संसाधन, तकनीक और जानकारी उपलब्ध कराने के लिए काम करने की आवश्यकता है।
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से आएगी समृद्धि
स्पीकर बिरला ने कहा कि आने वाला समय हाड़ौती के किसानों का है। यहां से गुजरने वाले दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे से वे दिल्ली, मुंबई, ग्वालियर, सूरत, वडोदरा जैसे अनेक बड़े शहरों से सीधे जुड़ जाएंगे। चंद घंटों में उनका उत्पादन इन महानगरों तक पहुंच सकेगा। महानगरों में सब्जी, दूध की बहुत मांग है जिसका सीधा लाभ हाड़ौती के किसानों को मिलगा।
हर खेत की करवाएंगे साॅयल टेस्ट
स्पीकर बिरला ने कहा कि किसान अपनी जमीन में अधिक मात्रा में फर्टीलाइजर और पेस्टीसाइड का उपयोग कर रहा है। इससे खेती की जमीन को नुकसान पहुंच रहा है। आने वाले समय में हम हर खेत का साॅयल टेस्ट करवाएंगे। रिपोर्ट के आधार पर किसान को बताया जाएगा कि उसे कितना फर्टीलाइजर उपयोग में लेना है। इससे हम भावी पीढ़ी के लिए अपनी कृषि योग्य भूमि को संरक्षित कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर ड्रोन उपलब्ध करवाने की योजना पर भी काम कर रहे हैं।