कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स का राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा में करवाया जाए: माहेश्वरी
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की ओर से मंगलवार को झालावाड़ रोड स्थित एक होटल में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महासचिव एवं चांदनी चौक दिल्ली के सांसद प्रवीण खण्डेलवाल का अभिनंदन किया गया।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि हाड़ोती के तीन दिवसीय प्रवास पर आए प्रवीण खंडेलवाल ने हाडौती संभाग को बेहतर पर्यटन स्थलों से भरपूर एवं कोटा को बेहतरीन सुंदर शहर बताया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हाड़ोती क्षेत्र बहुत ही सुंदर क्षेत्र है। मेरे द्वारा तीन दिन के प्रवास के दौरान बारां एवं झालावाड़ का दौरा करने पर पाया कि हाड़ोती में पर्यटन एवं औद्योगिक विकास की भरपूर संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हाड़ौती को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए अंतराष्ट्रीय पेसफिक एशिया ट्रेवल एसोसियेशन एवं राष्ट्रीय ट्रैवल एजेंसी इंडियन ट्रेवलिंग एसोसियेशन द्वारा प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कैट द्वारा हर तीन माह में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाता है। हम कैट कोटा द्वारा की गई मांग को मध्य नजर रखते हुए कैट का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा में करने का पूरा प्रयास करेंगे, जिससे पूरे देश के कैट से संबंधित संस्थाओं के पदाधिकारी कोटा में आ सके।
इस दौरान अधिवेशन में भाग लेने आने वाले देश के कोने-कोने से हमारे प्रतिनिधियों को हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। ताकि यहां के पर्यटन स्थलों का पूरे देश में प्रचार प्रसार हो सके। उन्होंने कहा कि कोटा में वर्तमान में हवाई सेवा का अभाव है। कोटा में फाइव स्टार होटल स्थापित होनी चाहिए, ताकि पर्यटन का यहां आने का आकर्षण बढ़ सके।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल से आग्रह किया कि कैट अपने एजेन्डे में देश में जिस भी क्षेत्र में जिस व्यवसाय की संभावना हो उसका प्रमोशन करें। क्योंकि पूरे देश के 9 करोड़ व्यापारी कैट से जुड़े हुए हैं 48 हजार संस्थाएं कैट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र मे औद्योगिक पर्यटन विकास की भरपूर संभावनाएं है। हमारे पास औद्योगिक विकास के लिए सभी प्रकार का इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है और हाड़ौती में हर तरह के पर्यटन स्थलों की भरमार है। माहेश्वरी ने कहा कि हम आने वाले समय में कोटा में ट्रेवल मार्ट का आयोजन करने जा रहे हैं और कैट का राष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ा नेटवर्क है।
अतः कोटा में आयोजित होने वाले ट्रेवल मार्ट में कैट द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जाए। साथ ही कैट के माध्यम से हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार किया जाए। पिछले 1 वर्ष में यहां पर 5 स्टार होटलो का निर्माण हो रहा है और कोटा मे शीघ्र ही हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। साथ ही भारत माला सुपर एक्सप्रेस वे दिल्ली मुंबई से सीधा जुडेगा कोटा पूरे भारतवर्ष से रेल कनेक्टिविटी से भी जुडा हुआ है।
समारोह में कैट के राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारी मनोज गोयल, कैलाश लखियानी, हेमंत प्रभाकर, सुरेश पाटोदिया एवं धैर्यशील पाटिल का भी होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर होटल फैडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रुगठा, मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा, उपाध्यक्ष शुभम जोशी, सचिव सन्नी भाटिया, गुडडू धनवा, आकाश दीप आर्य, राकेश मित्तल, पवन मूंदड़ा भी मौजूद थे।