नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में हरियाली देखी जा रही है। सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप पिछले दिन की तुलना में 7.64 प्रतिशत बढ़कर 1.05 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। वहीं क्रिप्टो बाजार का वॉल्यूम पिछले 24 घंटों के दौरान बढ़कर 34.61 प्रतिशत बढ़कर 84.71 बिलियन डॉलर हो गया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 10.66% की बढ़ोतरी के साथ पोल्का डॉट बीते 24 घंटों के दौरान सबसे बड़ा गेनर रहा है।पिछले 24 घंटों के दौरान बिटकॉइन भारतीय रुपयों में 18,75,099 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
वहीं दुनिया की दूसरी सबसे प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम 8.96% की बढ़ोतरी के साथ 1,35,500 रुपये के मूल्य पर ट्रेड कर रहा है। क्रिप्टोकरेंसी टीथर में मामूली गिरावट देखने को मिली रही है। इनके अलावे कार्डानो, बिनांस कॉइन, एक्सआरपी और डोजकॉइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।