86 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में 27 अंक की तेजी

793

नई दिल्ली। उतार-चढ़ाव भरे माहौल के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 86 अंकों की तेजी के साथ 39,615 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.90 अंकों की तेजी के साथ 11,870 अंकों पर बंद हुए।

शुक्रवार को सेंसेक्स में बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों में तेजी का माहौल रहा। बैंकिंग सेक्टर के शेयर 212 अंकों की तेजी के साथ 34,886 अंकों पर बंद हुए। बैंकिंग सेक्टर में इंड्सइंड बैंक में 1.90 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.36 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.28 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयर 160 अंकों की तेजी के साथ 25,269 अंकों पर बंद हुए। वोल्टास में 5.02 फीसदी, वीआईपी इंड्स्ट्रीज में 2.12 फीसदी, ब्लूस्टार कंपनी के शेयरों में 0.66 फीसदी की तेजी रही।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में इंफीबीम 5.88 फीसदी, गुजरात फ्लूरोकैमिकल्स लिमिटेड 5.71 फीसदी, चंबल फर्टिलाइजर्स 5.28 फीसदी, वोल्टास लिमिटेड 5.24 फीसदी, एचसीसी 5.02 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में कोल इंडिया 2.96 फीसदी, टाइटन 1.76 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.50 फीसदी, एनटीपीसी 1.30 फीसदी, पावर ग्रिड 1.06 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में रिलायंस इंफ्रा 13.48 फीसदी, कॉक्स एंड किंग्स 12.03 फीसदी, डीएचएफएल 10.86 फीसदी, रिलायंस कैपिटल 10.47 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स 8.21 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में गेल 11.49 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 7.73 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 6.84 फीसदी, यस बैंक 5.86 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 4.57 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।