2030 तक भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी

61

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में स्टार्टअप अहम भूमिका निभाएंगे। वे केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) की ओर से आयोजित हडल ग्लोबल 2023 के समापन अवसर पर बोल रहे थे।

नागेश्वरन ने कहा कि सरकार की बुनियादी ढांचे और सहायक नीतियों में सुधार के कारण तिरुवनंतपुरम समेत टियर-2 और 3 शहरों में भी स्टार्टअप को फलने-फूलने में मदद मिल रही है।

सीईए ने कहा कि भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और कुछ वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। यदि भारत अपने वर्तमान विकास दर को बनाए रखता है तो उसे 2030 तक सात ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का आकार संभव है।