Oppo Find X7 फोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ होगा लॉन्च, जानिए क्या होगा खास

70

नई दिल्ली। Oppo Find X7 Series Launch: ओप्पो कंपनी 23 नवंबर को, ब्रांड Reno 11 Series की घोषणा करेगा, लेकिन Find X7 लाइनअप के इस साल डेब्यू करने की संभावना नहीं है। एक नए लीक से पता चला है कि Find X7 और X7 Pro चीनी बाजार में लॉन्च होंगे।

Find X7, X7 Pro का लॉन्च टाइमफ्रेम: लीकर के अनुसार, Nubia Z60 Ultra, Honor Magic 6 Pro और Find X7 Pro जैसे फ्लैगशिप फोन की घोषणा चीनी स्प्रिंट फेस्टिवल 2024 से पहले की जाएगी, जो 10 फरवरी से 17 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। वीबो पोस्ट में, उसी टिप्स्टर ने दावा किया है कि Z60 Ultra की घोषणा इस साल दिसंबर में की जाएगी, जिससे पता चलता है कि Honor Magic 6 Pro और Find X7 Pro को जनवरी के अंत में या फरवरी की शुरुआत में किया जाएगा।

सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट करेगा यह फोन: Find X7 और X7 Pro में क्रमशः डाइमेंसिटी 9300 और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होंगे। कंपनी ने पुष्टि की है कि X7 सीरीज फोन सैटेलाइट कम्युनिकेशन कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ आएंगे। हालांकि, यह फीचर संभवतः केवल प्रो मॉडल पर ही सीमित रह सकता है। Find X7 series में हाइपरटोन कैमरा सिस्टम होगा, जो OnePlus 12 और Reno 11 सीरीज पर भी उपलब्ध होगा।

X7 Pro का कैमरा: Find X7 Pro में अपकमिंग एक इंच का LYT-900 प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है, जिसे IMX989 का मॉडिफाइड वर्जन कहा जा रहा है। पिछली रिपोर्ट के अनुसार, प्रो मॉडल में 2K 120 हर्ट्ज डिस्प्ले, 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, 50-मेगापिक्सेल (LYT-900) + 50-मेगापिक्सेल (LYT-700, अल्ट्रावाइड) + 50-मेगापिक्सेल (LYT-700, टेलीफोटो) ट्रिपल कैमरा यूनिट, कलरओएस 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 और एक एन्हांस्ड रियर डिजाइन की सुविधा होगी।

रेनो सीरीज में क्या होगा खास
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग रेनो 11 और रेनो 11 प्रो में क्रमशः डाइमेंसिटी 8200 और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट होंगे। दोनों फोन में 120 हर्ट्ज कर्व-एज डिस्प्ले और 2x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो कैमरा होगा। यह स्पष्ट नहीं है कि वैश्विक बाजार में रेनो 11 सीरीज की घोषणा की जाएगी या इसे छोड़ दिया जाएगा। यही बात Find X7 series पर भी लागू होती है क्योंकि Find X6 सीरीज केवल चीनी बाजार के लिए ही बनी हुई है।