2019 में पहली बार सस्ता हुआ सोना, 3 दिन बाद क्या रही कीमत, जानिए

651

नई दिल्ली/ कोटा । अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं में रही घटबढ़ के बीच ऊंचे भाव पर जेवराती मांग सुस्त पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 145 रुपए उतरकर 32,690 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना की कीमतों में यह इस साल की पहली गिरावट है। हालांकि, इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी 440 रुपए उछलकर 40,140 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 0.57 डॉलर की गिरावट के साथ 1,294.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिका का मार्च सोना वायदा भी 1.80 डॉलर की बढ़त के साथ 1,296.6 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस बीच चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 15.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया भर की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के लुढ़कने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पीली धातु में तेजी रही लेकिन अमेरिका-चीन संबंधों में तनाव घटने की संभावना बढ़ने से इसकी तेजी सीमित रही।

कोटा सर्राफा
चांदी 39000 रुपए प्रति किलोग्राम ।
सोना केटबरी 32600 रुपए प्रति 10 ग्राम, सोना 38020 रुपए प्रति तोला ।
सोना शुद्ध 32750 रुपए प्रति 10 ग्राम, सोना 38200 रुपए प्रति तोला ।