Sunday, April 28, 2024
Home Blog Page 683

दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग कल से, उद्घाटन 12 को

नई दिल्ली। दिल्ली-अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की 10 अप्रैल से टिकट की बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी। पीएम मोदी 12 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे इससे पहले 12 अप्रैल को ट्रेन का सभी स्टेशनों पर ठहराव होगा।

दिल्ली-अजमेर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का इंतजार अब समाप्त हो चुका है। 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को रवाना करेंगे. जयपुर से ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी। जयपुर में मुख्य कार्यक्रम होगा। इसमें रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित सभी मंत्री, विधायक व भाजपा के नेता मौजूद रहेंगे।

12 अप्रैल से पहले 10 अप्रैल को ट्रेन की टिकटों की बुकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले दिन सफर करने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दिल्ली-अजमेर मार्ग पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है। यहां लंबे समय से ट्रेन के संचालन का इंतजार किया जा रहा था। रेलवे की तरफ से दिल्ली-अजमेर वंदे भारत ट्रेन के संचालन में थोड़ी देरी हुई। इससे पहले तीन वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया गया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि 12 अप्रैल को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव गांधीनगर, दौसा, अलवर बांदीकुई, रेवाड़ी, गुड़गांव सहित सभी स्टेशनों पर होगा. सभी स्टेशनों पर ट्रेन का स्वागत होगा. इस दौरान जनप्रतिनिधि व रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. रेलवे की तरफ से सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि ट्रेन देखने के लिए लोगों में होड़ रहती है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग ट्रेन के साथ फोटो लेते हैं. ऐसे में कोई हादसा न हो। इसके लिए भी रेलवे की तरफ से सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि सोमवार तक किराया और ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी जाएगी।

खबरदार! जो पति को निकम्मा कहा तो; हो जाएगा तलाक, कलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला

कलकत्ता। कलकत्ता हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में यह व्यवस्था दी है कि अगर कोई पत्नी अपने पति को कायर या उसे निकम्मा या बेरोजगार कहती है तो यह दोनों के बीच तलाक का मजबूत आधार हो सकता है। हाल ही में कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर कोई महिला अपने पति पर उसके माता-पिता से अलग रहने का दबाव बनाती है या इसके लिए उसे मजबूर करती है, तो वह भी तलाक का आधार होगा।

बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस सौमेन सेन और जस्टिस उदय कुमार की बेंच ने कहा कि भारतीय परिवार में बेटे का शादी के बाद भी अपने माता-पिता के साथ रहना आम बात है और अगर उसकी पत्नी उसे उसके माता-पिता से अलग करने का कोई प्रयास करती है,तो उसके लिए कोई न्यायोचित कारण होना चाहिए।

हाई कोर्ट की खंडपीठ ने कहा, “भारतीय संस्कृति अपने माता-पिता के भरण-पोषण के लिए पुत्र के पवित्र दायित्व की अवधारणा का पोषण करती है। अगर कोई पत्नी किसी पुत्र (अपने पति) को सामान्य प्रथा और समाज की सामान्य प्रथा से विचलित करने का प्रयास करती है, तो उसके पास इसके लिए कुछ उचित कारण होने चाहिए। अगर पत्नी चाहती है कि पति अपने माता-पिता और परिवार से अलग हो जाए, तो पत्नी के कहने पर माता-पिता से अलग हो जाना भारत में बेटे के लिए आम बात नहीं है।”

खंडपीठ पश्चिम मिदनापुर में परिवार अदालत के 25 मई, 2009 के उस आदेश को चुनौती देने वाली एक पत्नी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें पति को क्रूरता के आधार पर तलाक देने का आदेश दिया गया था। फैमिली कोर्ट ने 2 जुलाई, 2001 को जोड़े के विवाह को भंग कर दिया था।

खंडपीठ ने कहा कि मामले में पत्नी के लिए पति को अलग होने के लिए कहने का कोई ‘उचित कारण’ नहीं था, सिवाए घरेलू मुद्दों पर अहंकार के टकराव और वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति से संबंधित समस्याओं के उदाहरणों के अलावा। मामले में पति पत्नी की प्रताड़ना और उलाहना से तंग आकर अपने शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन की खातिर अपने माता-पिता को छोड़कर उनके घर से किराए के घर में चला गया था।

जी20 बैठक की मेजबानी करेंगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी20 बैठक की मेजबानी और विश्व बैंक समूह (डब्ल्यूबीजी), अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठकों में भाग लेंगी। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि सीतारमण 10-16 अप्रैल के दौरान हफ्ते भर की अमेरिका यात्रा पर रहेंगी।

इस दौरान वह 12-13 अप्रैल को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ संयुक्त रूप से जी20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों की दूसरी बैठक की मेजबानी करेंगी। इस समय भारत जी20 का अध्यक्ष है। वह जी20 से संबंधित कुछ अन्य बैठकों की भी मेजबानी करेंगी।

इसके अलावा वाशिंगटन में वह कुछ द्विपक्षीय बैठकों और निवेश सत्रों के साथ अन्य संबंधित बैठकों में भी शामिल होंगी। वह विश्व बैंक विकास समिति और आईएमएफ समिति की पूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगी। उनके साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का एक दल भी गया है। यात्रा के दौरान दुनिया भर के अर्थशात्रियों, उद्यमियों, थिंग टैंक और निवेशकों से भी उनकी मुलाकात होगी। वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगी।

जेईई मेन पेपर एनालिसिस: सुबह का पेपर आसान, शाम को मैथ्स ने किया परेशान

कोटा। JEE Main April 2023 Paper Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के अप्रैल सेशन की परीक्षा का शनिवार को दूसरा दिन था।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक व सीसैट पर प्राप्त रिस्पॉन्सेज के आधार पर यह कहा जा सकता है कि दूसरे दिन सुबह की पारी का पेपर आसान रहा। जबकि शाम की पारी में मैथ्स के पेपर ने स्टूडेंट्स को परेशान किया। गणित को छोड़कर अन्य विषयों में विद्यार्थियों को किसी विशेष तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।

फिजिक्स
सुबह की पारी का पेपर आसान रहा। विशेष बात यह रही कि पूरा पेपर फार्मूला आधारित था। दो-तीन प्रश्न स्टेटमेंट बेस्ड पूछे गए। जबकि कुछ प्रश्न पूरी तरह से सैद्धांतिक भी रहे। लगभग हर टॉपिक को पेपर में कवरेज दिया गया था। काइनेमेटिक्स में प्रोजेक्टाइल की रेंज संबंधित प्रश्न पूछा गया था। वेक्टर, एनएलएम, रोटेशन, एक एक-एक प्रश्न पूछा गया। एलास्टिसिटी में एनर्जी पर यूनिट वॉल्यूम से प्रश्न पूछा गया। फ्लुइड में विस्कोसिटी से प्रश्न आया। ऑप्टिक्स में दो पैरेलल मिरर से प्रश्न पूछे गए थे। ग्रेविटेशन, करंट इंलेक्ट्रिसिटी, कैपेसिटेन्स, एमईसी व एसी से प्रश्न पूछे गए। साउंड में डॉप्लर इफेक्ट व ऑरगन पाइप से सवाल पूछा। मॉडर्न फिजिक्स में डिबोग्ली से संबंधित प्रश्न रहा। सेमी कंडक्टर से लॉजिक गेट पर प्रश्न रहा।

शाम की पारी में पेपर काफी आसान रहा। कैलकुलेशन आसान रही और टॉपिकवाइज सभी को बराबर कवरेज दिया गया था। एनएलएम, काइनेमेटिक्स, सर्कुलर, डब्ल्यूपीई,, कॉलीजन रोटेशन व इलास्टिसिटी सक एक-एक प्रश्न पूछा गया। फ्लुइड में हाइड्रोलिक लिफ्ट से प्रश्न आया। रे ऑप्टिक्स से स्फेरिकल रेफ्रेक्शन से संबंधित प्रश्न आया। इलेक्ट्रोस्टेटिक व ग्रेविटेशन से एक-एक प्रश्न आया। कैपेसिटर में हीट लॉस पर प्रश्न पूछा गया। वेव ऑन स्ट्रिंग्स से स्टेडिंग वेव्ज पर प्रश्न था। मॉडर्न फिजिक्स से दो-तीन प्रश्न आए। सेमी-कंडक्टर से ट्रांजिस्टर बेस्ड प्रश्न एवं कम्यूनिकेशन से भी एक प्रश्न पूछा गया।

कैमेस्ट्री
सुबह की पारी का पेपर मध्यम स्तरीय रहा। जिसमें एनसीईआरटी सिलेबस पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे। इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री में पीरियोडिक प्रोपर्टीज से इलेक्ट्रोन नेगेटिविटी का क्रम, कैमिकल बॉन्डिंग से संयोजक बंध की धु्रवता की निर्भरता, कोऑर्डिनेशन कैमेस्ट्री में चुम्बकीय आधूर्ण तथा डायमेग्नेटिक पदार्थ का स्थायित्व मेटलर्जी में यूजेस ऑफ जिप्सम और यूज ऑफ एलकाइल इन लीचिंग, एनवायरमेन्टल कैमेस्ट्री में पीपीएम कंसन्ट्रेशन ऑफ फ्लोराइड, सल्फेट, जिंक तथा नाइट्रेट आयन इन ड्रिंकिंग वाटर और डी ब्लॉक में फॉर्मेशन का प्रश्न आया।

ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री में हैलोजन डेरिवेटिव से एसएन मैकेनिज्म, एलकोहल इथेन से कम्पेरिजन ऑफ बॉइलिंग पॉइंट, हाइड्रोकार्बन व रिडक्शन से प्रश्न पूछे गए। बॉयोमोलीक्यूल में सल्फर कंटेनिंग एमीनो एसिड्स, कैमेस्ट्री इन एवरीडेलाइफ सूगर (मैच कॉलम) व आर्टीफिशियल स्वीटनर के प्रश्न आए। फिजीकल कैमेस्ट्री में मोल कंसेप्ट, रीडोक्स, लिक्विड सॉल्युशन, आइडियल गैस, थर्मोडाइनेमिक्स के अलावा इलेक्ट्रोकैमेस्ट्री व सरफेस कैमेस्ट्री से प्रश्न आए।

शाम की पारी में पेपर आसान था। जिसमें टाइट्रेशन पर आधारित दो-तीन प्रश्न पूछे गए। पेपर में सही-गलत कथन पर आधारित प्रश्न भी थे। अकार्बनिक रसायन से कैमिकल बोन्डिंग में अणुओं-आयनों में उपस्थित एकाकी युग्म की संख्या, कोऑर्डिनेशन कम्पाउंड में अयुग्म इलेक्ट्रोन संख्या का मैच कॉलम, मेटलर्जी में एल्युमीनियम का अपचयन, एनवायरमेन्टल कैमेस्ट्री में ओजोन की अभिक्रिया एचटूओटू का अपघटन, भौतिक रसायन में दिए गए पदार्थों के ऑक्सीकरण अंकों का योग, परमाणु संरचना में रेडियल नोड से संबंधित कक्षक, लिक्विड सॉल्युशन, थर्मोडाइनेमिक्स, इलेक्ट्रोकैमेस्ट्री टाइट्रेशन में फीनोफिथेलीन का निर्माण, मिथाइल ऑरेन्ज की फॉर्म, रिडॉक्स तथा एसिड बेस टाइट्रेशन की वैद्युत विभव तथा पीएच निर्भरता तथा रीयल गैस में वाण्डरवाल नियतांक का क्रम से संबंधित प्रश्न पूछा गया। कार्बनिक रसायन में नोमेन क्लेचर, एसिडिक स्ट्रेन्थ, हैलोजन डेरिवेटिव, कार्बोक्सिलिक एसिड, एरोमेटिक कम्पाउंड तथा बॉयोमोलीक्यूल से संबंधित प्रश्न थे।

मैथ्स
सुबह की पारी का पेपर मोडरेट व लेन्दी रहा। लगभग सभी टॉपिक्स से प्रश्न पूछे गए थे। कैलकुलस से छह-सात प्रश्न पूछे गए। जो कि लिमिट, डिफरेन्शिएशन, एप्लीकेशन ऑफ डेरिवेटिव, डिफरेनिशयल इक्वेशन व एरिया अंडर कर्व टॉपिक से थे। इसी प्रकार वेक्टर थ्री डी से चार-पांच प्रश्न पूछे गए। कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री से चार प्रश्न पूछे गए। जो कि सर्किल व कोनिक सेक्शन से थे। एलजेब्रा से 8-9 प्रश्न पूछे गए थे। जिनमें क्वोड्रेटिक इक्वेशन, सीक्वेंस सीरीज, परम्यूटेशन एंड कॉम्बिनेशन, बाइनोमियल थ्योरम, मेट्रिक्स, कॉम्पलेक्स नंबर व प्रोबेबिलिटी से थे। स्टेटिस्टिक्स, रीजनिंग व सेट रिलेशन से एक-एक प्रश्न आया।

शाम की पारी का पेपर मोडरेट व लेन्दी रहा। एलजेब्रा से आठ प्रश्न पूछ गए। कैलकुलस से 8-9 प्रश्न पूछे गए। ट्रिग्नोमेट्री से दो, कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री से तीन, वेक्टर थ्री डी से तीन-चार प्रश्न पूछे गए। जेईई मेन्स के टॉपिक्स जैसे रिलेशन, रीजनिंग और स्टेटिस्टिक्स से एक-एक प्रश्न आया। एलजेब्रा में तुलनात्मक आसान, कैलकुलस से कुछ कठिन एवं कोऑर्डिनेट से लेन्दी प्रश्न पूछे गए।

कैंसर जांच आपके द्वार: घर के निकट हुई कैंसर की निशुल्क जांच

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से भगवान महावीर कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र तथा कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) द्वारा संचालित किए जा रहे ‘‘कैंसर जांच आपके द्वार‘‘ अभियान के तहत शनिवार को सांगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंसर रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में कुल 117 ग्रामीण अपनी जांच करवाने पहुंचे। इनमें में 8 कैंसर रोगी थे जबकि तीन संभावित रोगी भी सामने आए। इसके अलावा शेष ग्रामीणों की भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। परामर्श के आधार पर चार महिलाओं की मैमोग्राफी जांच की गई। 14 ग्रामीणों की प्रोस्टेट संबंधी पीएसए जांच, 1 व्यक्ति की सी-125 जांच, 31 की रक्त संबंधी जांच तथा 8 का एक्सरे किया गया।

इनमें से कई जांचें ऐसी हैं जो कैंसर होने की आशंका को सामने लाती हैं। परन्तु जागरूकता के अभाव में कई बार स्थानीय डॉक्टर के लिखने के बाद भी मरीज यह जांच नहीं करवाते। लेकिन स्पीकर बिरला की पहल के कारण इन जांचों को निशुल्क करवाने की सुविधा ग्रामीणों को उनके घर के निकट ही मिल रही है।

शिविर के दौरान जो संभावित मरीज सामने आए अब उनकी जयपुर में एडवांस्ड जांचें भी निशुल्क की जाएंगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके उपचार की प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी।

इटावा में कल लगेगा शिविर
कैंसर जांच आपके द्वार अभियान के तहत रविवार को इटावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श की सुविधा भी मिलेगी।

लोकतंत्र, विविधता और संस्कार देश की ताकत है: स्पीकर अध्यक्ष

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दीक्षांत समारोह

प्रयागराज। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 19वें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर श्री बिरला ने कहा कि देश के नौजवान 21 वी सदी को भारत की सदी बनाएंगे। प्रयागराज की समृद्ध विरासत की सराहना करते हुए श्री बिरला ने कहा कि गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर स्थित प्रयागराज सभ्यता के प्रारम्भ से ही विद्या, ज्ञान और लेखन का गढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज भारत का सबसे जीवंत बौद्धिक, राजनीतिक और आध्यात्मिक रूप से जागरूक शहर है। श्री बिरला ने महान ऋषि भारद्वाज, ऋषि दुर्वासा और ऋषि पन्ना की ज्ञानस्थली प्रयागराज को नमन करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) की उत्कृष्ट विरासत का उल्लेख करते हुए श्री बिरला ने कहा कि यह संस्थान प्रौद्योगिकी और नवाचार से समाज और मानवता के कल्याण के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना और प्रौद्योगिकी के इस युग में भारत के युवा देश विदेश में अपने कार्य से देश और सम्पूर्ण विश्व के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।

श्री बिरला ने कहा कि भारत के युवा आज नए इनोवेशन के साथ स्टार्ट अप्स शुरू कर रहे हैं तथा समाज की चुनौतियों का समाधान खोज रहे हैं। आज पूरी दुनिया वैश्विक चुनौतियों के समाधान हेतु भारत की ओर देख रही है।

उन्होंने कहा कि आज के युवा जॉब सीकर से जॉब क्रियेटर बन रहे हैं, जिसके कारण देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। श्री बिरला ने ज़ोर देकर कहा कि भारत के युवा अपनी बौद्धिक क्षमता, कार्यकुशलता, नवाचार और संस्कारों के आधार पर पूरे विश्व में नेतृत्व दे रहे है।

कोविड काल में देश के योगदान का उल्लेख करते हुए श्री बिरला ने कहा कि आपदा, संकट के समय भारत ने विश्व को नेतृत्व दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक महामारी के विरुद्ध भारत के प्रयासों की दुनिया के कई देशों ने सराहना की है। इस उपलब्धि का श्रेय श्री बिरला ने भारत के ऊर्जावान युवाओं को दिया।

उभरती हुई चुनौतियों के सन्दर्भ में श्री बिरला ने कहा कि जल वायु परिवर्तन, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष, सुरक्षा, खेती, मजदूरी, जैसे विस्तृत क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान आज के युवाओं को खोजने होंगे और इसके लिए युवाओं के बीच विज़न होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बदलते परिपेक्ष्य में भारत इनोवेशन और रिसर्च का केंद्र बन गया है। श्री बिरला ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारत आत्मनिर्भरता की नई पहचान है और विश्व में स्टार्ट अप्स की राजधानी के रूप में जाने जाना जाता है।

श्री बिरला ने आगे कहा कि लोकतंत्र, विशालता, विविधता और संस्कार देश की ताकत है। उन्होंने विचार व्यक्त किया कि अध्यात्म और संस्कृति के आधार पर विश्व को साथ लेकर चलना भारत की विशेषता है।

बिरला ने कहा कि अमृत काल में यह दायित्व देश के युवाओं के ऊपर है। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य उसके युवा आज तय करेंगे। अगले 25 साल में भारत दुनिया के शिखर पर तभी पहुंचेगा जब देश हर सेक्टर में आगे बढ़ें, और इस दिशा में नौजवानों को नेतृत्व करना है।

स्पीकर बिरला सोमवार को सौंपेंगे गर्भवती महिलाओं को पोषण किट

सुपोषित मां अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से बूंदी जिले में वंचित वर्ग और अभावग्रस्त परिवारों की 2000 गर्भवती महिलाओं को पोषण से जोड़ने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ किए जा रहे सुपोषित मां अभियान के पोस्टर का शनिवार को बूंदी विधायक अशोक डोगरा के आवास पर विमोचन किया गया।

बूंदी जिले में फिलहाल केशवरायपाटन क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को पोषण किट उपलब्ध करवाई जा रही है। परन्तु जिले में अभियान का विस्तार करते हुए अब इसे बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में शुरू किया जा रहा है। स्पीकर बिरला स्वयं सोमवार को सिलोर रोड स्थित हरियाली रिसोर्ट में दोपहर 12 बजे आयोजित कार्यक्रम में बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के वंचित और अभावग्रस्त वर्ग की गर्भवती महिलाओं को पोषण किट भेंट करेंगे।

इसके बाद नौ माह तक इन महिलाओं को पोषण किट उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा इन महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी तथा उनका स्वास्थ्य कार्ड भी बनाया जाएगा। इन महिलाओं को शिशु के टीकाकरण का भी फॉलोअप किया जाएगा।

पोस्टर विमोचन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल,जेसीआई बूंदी ऊर्जाकी सचिव मेघा नुवाल, पीनल कोठारी,ख्याति भंडारी, प्रिया जैन, निशा सिखवाल, संकल्प सेवा संस्थान अध्यक्ष महिमा शर्मा, रेखा जैन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा, पार्षद भंवर कवर मौजूद रहीं।

ग्राहकी निकलने से इंदौर मंडी में तुअर दाल के भाव में तेजी

इंदौर। स्थानीय संयोगिता गंज अनाज‌ मंडी में शनिवार को ग्राहकी निकलने से तुअर (अरहर) की दाल के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही।

दलहन: चना (कांटा) 5300 से 5325, चना विशाल 4950 से 5100, काबली चना बिटकी 6200 से 6700, काबली चना काटकू 6500 से 7000, काबली चना मीडियम 7400 से 8500, काबली चना डालर 9400 से 10300, मसूर 5800 से 5850, तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 7500 से 8000, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 8100 से 8300, तुअर (कर्नाटक) 8200 से 8400, मूंग 8100 से 8900, मूंग हल्की 7000 से 7500, उड़द 7200 से 7800, हल्का उड़द 3000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल: तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 10200 से 10300 तुअर दाल फूल 10600 से 10800, तुअर दाल बोल्ड 11700 से 11900, आयातित तुअर दाल 9400 से 9500, चना दाल 6600 से 7100, मसूर दाल 7500 से 7800, मूंग दाल 10050 से 10350, मूंग मोगर 10450 से 10750, उड़द दाल 9150 से 9450, उड़द मोगर 10000 से 10300 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल: बासमती (921) 11000 से 12000, तिबार 9000 से 9500, दुबार 8000 से 8500, मिनी दुबार 7000 से 7500, मोगरा 4000 से 6000, बासमती सैला 7500 से 9500, कालीमूंछ 8000 से 8500 राजभोग 7000 से 7500, दूबराज 4000 से 4500, परमल 2500 से 2700, हंसा सैला 2600 से 2800, हंसा सफेद 2400 से 2500, पोहा 3800 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर बाजार/ हल्दी एवं साबूदाना के भाव में तेजी, सोयाबीन रिफाइंड तेल गिरा

इंदौर। स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शनिवार को सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में 15 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की गिरावट रही जबकि मूंगफली तेल 10 रुपये और पाम तेल आठ रुपये प्रति 10 किलोग्राम सस्ता बिका। सियागंज किराना बाजार में हल्दी के भाव में दो रुपये प्रति किलो एवं साबूदाना के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की‌ तेजी दर्ज की गई। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।

तिलहन: सरसों (निमाड़ी) 5900 से 6100, सोयाबीन 4800 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल। तेल: मूंगफली तेल 1720 से 1740, सोयाबीन रिफाइंड तेल 1030 से 1035, सोयाबीन साल्वेंट 1010 से 1015, पाम तेल 1015 से 1018 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली: कपास्या खली इंदौर 1900, कपास्या खली देवास 1900, कपास्या खली उज्जैन 1900, कपास्या खली खंडवा 1875, कपास्या खली बुरहानपुर 1875 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 2825 रुपये प्रति क्विंटल

शक्कर-गुड़: शक्कर 3700 से 3730, शक्कर (एम) 3750 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल। गुड़ भेली 3250 से 3500, गुड़ कटोरा 3500 से 3600, गुड़ लड्डू 3550 से 3600, गुड़ ग्लास 3600 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला: खोपरा गोला 120 से 140 प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 1950 से 3800 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी: हल्दी (खड़ी) सांगली 150 से 160 हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 90 से 110, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना: साबूदाना 7000 से 7500, पैकिंग में 7800 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा: गेहूं का पिसा आटा 1380, मैदा 1440, रवा 1480, चना बेसन 3400 रुपये प्रति 50 किलोग्राम। .

स्टाकिस्टों की लिवाली से कोटा मंडी में गेहूं और धनिया के भाव में उछाल

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शनिवार को स्टाकिस्टों की लिवाली से गेहूं 50 रुपये और धनिया 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका। नई फसल की आवक के दबाव में सरसों 50 रुपये प्रति क्विंटल मंदी बिकी।

सभी जिंसों की मिलाकर करीब तीन लाख कट्टे की आवक हुई । इसमें पौने दो लाख कट्टे गेहूं की आवक भी शामिल है। लहसुन की आवक लगभग 17000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल दडा लस्टर 2050 से 2100 गेहूं एवरेज 2100 से 2400 बेस्ट टुकड़ी 2400 से 3101 नया गीला 1950 से 2000 जौ 1600 से 2000 ज्वार नई शंकर 2100 से 2400 ज्वार सफेद 3000 से 6500, बाजरा 1900 से 2200 मक्का लाल 1900 से 2250 मक्का सफेद 1900 से 2250 रुपये प्रति क्विंटल।

धान (1509) 3500 से 3800, धान सुगन्धा 2800 से 3801, धान ( 1718) 3800 से 4451 धान ( 1121) 3900 से 4300, धान (पूसा-1) 3600 से 4451 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 4600 से 5401 सरसों 4800 से 5301 अलसी 4400 से 4900 रुपये प्रति क्विंटल।

मसूर 5000 से 5800, मूंग हरा 6000 से 6500 चना देशी बेस्ट नया 4600 से 4701 चना देशी मिडियम 4500 से 4600 चना पेप्सी 4700 से 5250 चना मौसमी 4400 से 4650 चना कांटा 4300 से 4500 चना पुराना 3800 से 4300 उड़द एवरेज 3600 से 6500 बेस्ट 6000 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया रेनडेमेज 4300 से 5000 धनिया बादामी 5600 से 6100, धनिया ईगल सूखा 5900 से 6500 रंगदार 7500 से 15000 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन नया 2500 से 8500 ग्वार 4000 से 5000 मैथी पुरानी 5000 से 5500 मैथी नई 5500 से 6200 कलौंजी 10500 से 12500 रुपये प्रति क्विंटल।