100MP के हाइपर कैमरे के साथ लॉन्च होगा Lenovo Z6 Pro

876

नई दिल्ली। ताइवान की फोन निर्माता कंपनी लेनोवो (Lenovo) अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Lenovo Z6 Pro लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। लेनोवो 23 अप्रैल को Lenovo Z6 Pro लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन चीन के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी इस फ्लैगशिप फोन के साथ कुछ नए फीचर्स लॉन्च कर सकती है। लेनोवो ‘हाइपर विडियो’ फीचर लॉन्च कर सकती है। कंपनी के वाइस प्रेज़िडेंट ने वीबो अकाउंट पर लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप स लैस हो सकता है।

डिजाइन :अभी तक लीक रेंडर्स की मानें तो स्मार्टफोन में इयरपीस टॉप बेजल पर प्लेस्ड होगा जबकि पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन स्मार्टफोन के दायीं तरफ मौजूद होंगे। फ्रंट की अगर बात करें तो डिवाइस में मौजूद नॉच की डिजाइन का अभी पता नहीं चल सका है। फोन के बैक में ग्लॉसी फिनिश दी गई है। रियर पैनल ग्लास से बना है।

कैमरा:अभी तक आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन में सिंगल 48MP का सेंसर मौजूद हो सकता है जो सुपर नाइट व्यू, सुपर स्टेडी शॉर्ट जैसे कई फीचर्स से लैस हो सकता है। स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी मौजूद हो सकती है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है। जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन हाइपर विजन कैमरा फीचर से लैस होगा जिससे 100MP तक की तस्वीरें ली जा सकेंगी।

कीमत: कीमत की अगर बात करें तो स्मार्टफोन की कीमत RMB 3,000 (करीब 31,000 रुपये) तक हो सकती है। स्मार्टफोन जून महीने से सेल के लिए अवेलेबल हो सकता है।