मुकेश भाटिया
कोटा।
धनिया की सभी मंडियों में आवक शुरू हो चुकी है। आवक के प्रेशर से चालू महीने में दाम गिरेंगे। किन्तु 1 अप्रैल के बाद या अगर कुछ देर हुयी तो 1 मई से धनिया में तेजी की उम्मीद है ! धनिया का आयात या विदेशो से आयात सौदे अगस्त माह तक होते है इसलिए अगस्त माह तक कोई खतरा नहीं रहेगा।

गुजरात में नए धनिया की आवक अब दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है ! गुजरात में गुरुवार को नए धनिया की आवक 26625 बोरी और पुराने धनिया की 2000/2500 बोरी आवक हुयी ! राजस्थान की रामगंज मंडी में गुरुवार को नए धनिया की 2200 बोरी और पुराने धनिया की 2000 बोरी आवक हुयी !

राजस्थान की दूसरी मंडियों में धनिया की आवक बराबर शुरू नहीं हुयी है ! कुछ मंडियों में 300/400/500 बोरी धनिया आ रहा है ! होली के बाद राजस्थान की सभी धनिया उत्पादक मंडियों में आवक बढ़ जाएगी ! अनुभवी बोल रहे है की इसबार धनिया का उत्पादन गुजरात में 30/32 लाख बोरी राजस्थान में 20/21 लाख बोरी मध्यप्रदेश में 28/30 लाख बोरी और बिहार बंगाल आसाम में 7/8 लाख बोरी याने कुल 85/90 लाख बोरी होने का अनुमान है !

रामगंज मंडी में नया धनिया 4300/5800 और पुराना बादामी 4700/4800 बिकने की खबर है ! मध्यप्रदेश कुम्भराज मंदसौर लाइन में नया धनिया 4300/4600 रु क्वालिटी अनुसार बिकने की खबर है !

हालाँकि पिछले 2 माह में धनिया के भाव 1300/1400 रु क्विंटल घट गए है, फिर भी होली के आसपास बढ़िया सूखा धनिया आने पर 500 रु क्विंटल भाव और घट सकते है ! उसके बाद धनिया का स्टॉक पूरी हिम्मत और ताकत से महालक्ष्मी माता का प्रसाद समझकर करे !