हुंडई i20 का नया मॉडल 6-एयरबैग सेफ्टी के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

0
115

नई दिल्ली। हुंडई ने अपनी पॉपुलर i20 फेसलिफ्ट का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। लॉन्च हुआ नया मॉडल i20 का Sportz (O) ट्रिम है जो बेस स्पोर्ट्ज ट्रिम की तुलना में 35,000 रुपये अधिक महंगा है।

बता दें कि i20 Sportz (O) के मोनोटोन पेंट की (एक्स-शोरूम) कीमत 8.73 लाख रुपये जबकि डुअल-टोन पेंट की कीमत 8.88 लाख रुपये है। आइए जानते हैं नए वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में विस्तार से।

सिंगल-पेन सनरूफ से लैस
हुंडई के लॉन्च हुए नए मॉडल की सबेस बड़ी खासियत वायरलेस चार्जर के साथ सिंगल-पेन सनरूफ है। दूसरी ओर लॉन्च हुए नए हुंडई i20 स्पोर्टज (O) में हाई एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, नए वेरिएंट में 16-इंच का डायमंड-कट अलॉय व्हील दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए हुंडई i20 स्पोर्टज (O) में 6-एयरबैग, ABS, ईबीडी और हिल-स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बलेनो-ग्लैंजा से होगी टक्कर
हुंडई i20 स्पोर्टज (O) 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन पर बेस्ड है। लॉन्च हुई नई कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। यह इंजन मैनुअल के साथ जुड़ने पर 83bhp और CVT वेरिएंट के साथ जुड़ने पर 88bhp का अधिकतम पावर जेनरेट करता है। बता दें कि हुंडई i20 फेसलिफ्ट का मुकाबला मार्केट में मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और टाटा अल्ट्रोज जैसी प्रीमियम हैचबैक से है। i20 को पहले 120hp टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था।