हाजिर में मांग निकलने से धनिया के भाव सुधरने के आसार, वायदा में उछाल

63

नई दिल्ली। धनिया की कीमतों में मंदे की संभावना नहीं है। क्योंकि उत्पादक केन्द्रों पर इस वर्ष धनिया की बिजाई का क्षेत्रफल गत वर्ष की तुलना में बहुत कम रहा है। वर्तमान में हाजिर बाजारों में मांग कम है। लेकिन जल्द ही मांग निकलने की संभावना है। जिस कारण से धनिया के भाव सुधरने के आसार हैं।

आज उत्पादक केन्द्रों की मंडियों सहित खपत केन्द्रों पर भी धनिया के भाव अपने पूर्व स्तर पर बोले गए। वायदा बाजार में जनवरी का धनिया 100 रुपए उछल कर 7428 रुपये एवं अप्रैल का 58 रुपए तेजी के साथ 8344 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ ।

सूत्रों का कहना है कि आने वाली धनिया की फसल गत वर्ष की तुलना में 60 से 70 प्रतिशत ही आएगी। जिस कारण से वर्ष 2024 से धनिया के दाम तेज रहने की संभावना है।