हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 406 अंक की बढ़त के साथ 58,041 पर

102

मुंबई। शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 406.26 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 58,041.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 117.20 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 17,102.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

फ्लैट खुले बाजार: प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मजबूत प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मजबूत हुई है। 09:01 बजे के आसपास सेंसेक्स 369.24 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 58,004.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 107.90 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 17,093.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा था

कैसा रहेगा आज का बाजार: आज भारतीय शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि दुनियाभर के बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजार मजबूती हैं।

विदेशी बाजार: SGX निफ्टी 125 POINT ऊपर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार की बात करें तो कल यहां ढाई परसेंट तक की तेजी देखी गई। US बैंक संकट की खबरों के बीच First Republic Bank को राहत मिलने से मार्केट में तेजी आई। अमेरिका और यूरोप के वित्तीय संकट के बावजूद यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने 0.5% ब्याज बढ़ाया। नई दरें बढ़कर 3% हुईं लेकिन ECB ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी डालेंगे।

कल हरे निशान पर बंद हुआ बाजार
शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज यानी गुरुवार को थम गया। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज के कारोबार में घरेलू बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 79 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 13 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 17 हजार के करीब पहुंच गया। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 78.94 अंक यानी 0.14 फीसदी मजबूत होकर 57,634.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 57,887.46 तक गया और नीचे में 57,158.69 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 13.45 अंक यानी 0.08 फीसदी चढ़ा। निफ्टी कारोबार के अंत में 16,985.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,062.45 तक गया और नीचे में 16,850.15 तक आया।