स्वच्छता सर्वेक्षण में कोटा फिर पिछड़ा, मध्य प्रदेश का इंदौर पहले नंबर पर

732

स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान का एक भी शहर टॉप टेन में  भी शामिल नहीं 

कोटा। इस साल के स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजों में कोटा फिर पिछड़ गया है। सफाई के मामले में इस बार मध्य प्रदेश का इंदौर पहले नंबर पर और भोपाल दूसरे नंबर पर रहा है, जबकि तीसरा नंबर विशाखापट्टनम का आया है। कोटा सिटी देश भर में पिछड़  कर  ३४१ नंबर पर रहा है।

इस लिस्ट में गुजरात के सूरत को चौथा स्थान मिला है जबकि पिछली बार टॉप पर रहने वाला मैसूर शहर इस बार पांचवें नंबर पर खिसक गया है। इस बार देश के कुल 434 शहरों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में हिस्सा लिया था।

सफाई के मामले में टॉप पर रहने वाले 50 शहरों में गुजरात के 12 और मध्य प्रदेश के 11 शहर हैं। वहीं, इस लिस्ट में महाराष्ट्र के तीन और तमिलनाडु के चार शहर हैं। दिल्ली का एनडीएमसी इलाका भी टॉप फिफ्टी में है लेकिन दिल्ली के बाकी तीनों नगर निगम टॉप 50 तो क्या टॉप 100 में भी जगह नहीं बना सके।

यूपी का भी महज एक ही शहर वाराणसी ही इस लिस्ट में टॉप फिफ्टी में रहा है। बिहार, राजस्थान और पंजाब का कोई भी शहर इतना साफ नहीं पाया गया कि वह टॉप फिफ्टी में हो। हरियाणा का भी कोई शहर टॉप फिफ्टी में जगह नहीं पा सका है।सबसे फिसड्डी शहरों  की  लिस्ट में सबसे नीचे के 50 शहरों में से 25 अकेले यूपी से हैं जबकि बिहार से नौ, राजस्थान, पंजाब से पांच-पांच शहर हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप फाइव 

  1. इंदौर, 2. भोपाल, 3. विशाखापत्तनम, 4 .सूरत, 5. मैसूर

राजस्थान के शहरों की स्थिति

209  जोधपुर, 215  जयपुर 226 अजमेर, 285 ब्यावर. 300 सुजानगढ़, 301 चित्तौड़गढ़ 310 उदयपुर, 319 बीकानेर, 329 टोंक, 332 हनुमानगढ़,  341 कोटा, 354 बाराँ, 358 सवाई माधोपुर, 359 गंगानगर, 364 अलवर,367 हिंडौन, 384 नागौर, 387 धौलपुर, 402 झालावाड़ , 403 भिवाड़ी, 405 चूरू, 419 नम्बर पर किशनगढ़ शामिल है ।