स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन की Answer Key जारी, ई-मेल से दर्ज कराएं आपत्तियां

645

कोटा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने 5 दिसंबर को हुई स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन की Answer Key जारी कर दी है। Answer Key पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 14 दिसंबर तक का समय दिया है। इसके लिए एक फाॅर्मेट भी जारी किया गया है।

स्टूडेंट्स को अपनी आपत्तियां सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स के साथ दिए गए ई-मेल एड्रेस stseobjections@gmail.com पर तय समय सीमा में मेल करनी होंगी। डाक द्वारा दर्ज की गई आपत्तियां स्वीकार्य नहीं होंगी। बोर्ड-सचिव द्वारा इस संबंध में एक नोटिफिकेशन बोर्ड की ऑफिशियल-वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आंसर-की के आधार पर एसटीएसई का 10वीं व 12वीं के प्रश्नपत्र में प्रथम दृष्टया काेई गलती नहीं है। कक्षा 10 की भाषा योग्यता परीक्षा के तहत हिंदी भाषा में आधि-व्याधि तथा कृपण-कृपाण जैसे श्रुति-सम शब्दों के अर्थ से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने में स्टूडेंट्स उलझे। सेकेंडरी स्तर पर सामान्य प्रश्न पूछे गए।