सौम्यनन्दिनी माताजी का मंगल प्रवेश, 14 को होगी चातुर्मास कलश स्थापना

1363

कोटा। आर्यिका 105 सौम्यनंदिनी माताजी ससंघ का महावीर नगर विस्तार योजना स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में धूमधाम से मंगल प्रवेश हुआ। माताजी संघ महावीर नगर द्वितीय स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से विहार करते हुए विस्तार योजना मंदिर पहुंची।

उनके साथ आर्यिका 105 वीरनंदनी माताजी, आर्यिका 105 सुयोग्यनंदनी माताजी, आर्यिका 105 श्रुतनंदनी माताजी का भी मंगल प्रवेश हुआ। शोभायात्रा में 2 घोड़े, 2 बैंड समेत नाचते गाते समाज बंधु चल रहे थे।

इस दौरान आदीश युवा घोष की ओर घोष वाद्यों पर मधुर स्वर लहरियां बिखेरी जा रही थीं। बैण्ड पर ‘‘बार बार शीश झुकाएं हे जिनवाणी मां…पारस प्यारा लागे…’’ समेत मधुर गीत गाए जा रहे थे। लोक कलाकारांे के द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी जा रही थीं तो बांसुरी के वादन पर हर कोई भाव विभोर नजर आ रहा था।

शोभायात्रा के विस्तार योजना मंदिर पर पहुंचने पर माताजी संघ की आरती की गई। इसके बाद आयोजित समारोह में मंगलाचरण, चित्र अनावरण, श्रीफल भेंट के कार्यक्रम हुए। ललित कुमार पारस कुमार लूंग्या परिवार की ओर से दीप प्रज्ज्वलन किया गया तथा हरसौरा परिवार के द्वारा शास्त्र भेंट किया गया। वहीं जिनवाणी स्तुति से कार्यक्रम का समापन किया गया।

प्रवचन करते हुए सौम्यनंदिनी माताजी ने कहा कि साधु का प्रवेश सदैव मंगलकारी होता है। साधु के प्रवेश से सांसारिक प्राणियों में भी धर्म का प्रवेश होता है। सुयोग्यनंदिनी माताजी ने कहा कि कोटा धार्मिक नगरी है। जहां हमेशा धर्म की गंगा बहती रहती है। समारोह को संबोधित करते हुए सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नान्ता ने कहा कि कोटा में जैन प्रभावना का इतिहास रहा है।

पूर्व अध्यक्ष राजमल पाटौदी ने कहा कि साल में 12 माह होते हैं, लेकिन 4 माह धर्म की प्रभावना के हैं। चातुर्मास के दौरान हम संस्कारों और संस्कृति की ओर अग्रसर होते हैं। इस अवसर पर विमल जैन नान्ता, जेके जैन, अनिल ठोरा, राजमल पाटौदी, प्रकाश बज, नवीन जैन, पारस जैन, दर्पण जैन समेत कईं लोग मौजूद रहे।

सौम्यनंदिनी माताजी ससंघ पावन वर्षायोग समिति के अध्यक्ष नवीन जैन दोराया तथा महामंत्री पारस जैन ने बताया कि सौम्यनंदनी माताजी ससंघ का पावन वर्षायोग दिगम्बर जैन मंदिर महावीर नगर विस्तार में होगा। माताजी संघ का भव्य चातुर्मास कलश स्थापना समारोह 14 जुलाई को दोपहर 1 बजे से मेडिकल काॅलेज के सामने स्थित जैन जन उपयोगी भवन पर आयोजित किया जाएगा।

जहां ध्वजारोहण, दीप प्रज्ज्वलन, चित्र अनावरण, शास्त्र भेंट, वस्त्र भेंट समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके बाद माताजी संघ चार महीने का पावन वर्षायोग महावीर नगर विस्तार में ही करेंगी। कार्याध्यक्ष पवन ठोला ने बताया कि जैन जन उपयोगी भवन के लिए माताजी संघ 14 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे विहार करेगा।