नई दिल्ली/कोटासोने-चांदी के भाव में सोमवार को भारी उछाल दर्ज किया गया है। सोने में सोमवार को 391 रुपये का उछाल आया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 42,616 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। सकारात्मक वैश्विक रुख के चलते सोने के भाव में यह तेजी आई है। सोना शनिवार को 42,225 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी की बात करें, तो इसमें सोमवार को 713 रुपये की जबरदस्त तेजी आई है। इस तेजी से चांदी का भाव 46,213 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि चांदी पिछले सत्र में 45,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में तेजी के चलते चांदी में यह उछाल देखा गया है।

999 और 995 शुद्धता वाला सोना दिल्ली में 440 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 43,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 43,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में वैश्विक कीमतों में तेजी के कारण 391 रुपये की बढ़त हुई है।
अंतरराष्ट्रीय कीमतों की बात करें, तो सोना सोमवार को बढ़त के साथ 1,604 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के पिछले हफ्ते 1,585 डॉल प्रति औंस तक गिर जाने के बाद सोमवार को बढ़त के साथ 1,600 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच जाने के कारण घरेलू बाजार में सोने की हाजिर कीमतों में इजाफा देखा गया है।

कोटा सर्राफा
चांदी 45900रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 42350 रुपये प्रति दस ग्राम, 49400रुपये प्रति तोला
सोना शुद्ध 42550 रुपये प्रति दस ग्राम, 49630रुपये प्रति तोला
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )