सोने चांदी पर बढ़ाया हुआ सीमा शुल्क वापस ले सरकार- विचित्र

1197

कोटा। श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने मोदी सरकार से सोने और अन्य बहुमल्य धातुओं पर बढ़ाए गए सीमा शुल्क को वापस लेने का आग्रह किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अपने बजट भाषण में सोने और अन्य बहुमूल्य धातुओं पर सीमा शुल्क 10 से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है।

विचित्र ने कहा कि सरकार ने यह प्रस्ताव ऐसे समय किया है जबकि घरेलू आभूषण उद्योग और देश भर के सर्राफा व्यवसाई संगठन आयात शुल्क में कटौती की मांग कर रहे थे। पूर्व में वाणिज्य मंत्रालय भी आयात शुल्क में कटौती की सिफारिश कर चुका है।

उन्होंने कहा कि इस शुल्क वृद्धि से तस्करी को बढ़ावा मिलेगा और भावों में वृद्धि से ग्राहकों को नुक्सान होगा। जिससे सोने चांदी के मध्यम व छोटे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो जाएगा।
विचित्र ने कहा कि सरकार को जल्द ही गोल्ड स्टॉक एक्सचेंज योजना शुरू करनी चाहिए। साथ ही व्यापार में गति देने के लिए जीएसटी की दर भी कम करने की जरूरत है।