सोने की कीमतें सात साल के उच्चतम स्तर पर, 42,509 रुपये बिका

536

नई दिल्ली/कोटाभारतीय बाजार में सोना रोज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव आज शुक्रवार को 470 रुपये के उछाल के साथ 42,509 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी वायदा भाव भी शुक्रवार को एक फीसद से ज्यादा के उछाल के साथ 48,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। शुक्रवार को सुबह के सत्र में एमसीएक्स महाशिवरात्रि की छुट्टी के चलते बंद था, लेकिन यह शाम को ट्रेंडिंग के लिए खुला।

वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोने की कीमतें आज सात सालों के उच्चतम स्तर पर आ गई हैं। कोरोना वायरस के चलते निवेशकों के लिए सोने के सेफ हैवन के रूप में मजबूत होने के कारण सोने की कीमतों में यह तेजी दर्ज की गई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, वैश्विक बाजार में शुक्रवार को सोने का हाजिर भाव 0.93 फीसद या 15.05 डॉलर की तेजी के साथ 1,634.61 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

सोने की निवेश मांग में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस के प्रकोप से ग्लोबल इकोनॉमी में उपजे संकट के चलते सोना लगातार सेफ हैवन के रूप में मजबूत हो रहा है। यही कारण है कि सोने की कीमतें इस साल वैश्विक बाजार में करीब सात फीसद तक बढ़ गई हैं।

वैश्विक स्तर पर चांदी के हाजिर भाव की बात करें, तो इसमें भी शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है। यह 0.90 फीसद या 0.17 डॉलर की तेजी के साथ 18.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

कोटा सर्राफा
चांदी 48500 रुपये किलोग्राम।
सोना कैडबरी 42700 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 49800 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 42900 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 50040 रुपये प्रति तोला
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )