सोना 110 रुपये फिसल कर 60 हजार से नीचे, चांदी में उछाल

104

नई दिल्ली। विदेशों में सोने की कीमतों में गिरावट के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपये की गिरावट के साथ 59,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में सोना 60,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमत 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 59,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी। चांदी 290 रुपये उछलकर 73,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,944 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी की कीमत 23.39 डॉलर प्रति औंस थी।शादियों के सीजन में सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सोना आज सस्ता हुआ है। सोने की कीमत आज हाई ट्रेड पर खुली, लेकिन सुबह के सौदों के दौरान सुस्त कारोबार जारी रहा।

जून 2023 की समाप्ति के लिए सोने का वायदा अनुबंध 59,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। कमोडिटी बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर ये 59,407 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, जल्द ही मुनाफावसूली देखी गई और सोने की कीमत उच्चतम स्तर से गिर गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत: आज सोने में 59,271 रुपये प्रति 10 ग्राम का इंट्रा डे लो लेवल भी लगा। अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में शुक्रवार के करीब 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 1,975 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर उतार-चढ़ाव जारी है।

इसी तरह, चांदी की कीमत (Silver Price Today) आज 71,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली, लेकिन जल्द ही गिर गई और 71,111 रुपये प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 23.222 डॉलर प्रति औंस के आसपास झूल रही है, जो सुबह के सौदों के दौरान करीब 0.35 फीसदी टूट गई।

कीमतों पर दबाव: मुंबई में सोने का थोक कारोबार करने वाले राजन शेख बताते हैं कि सोने और चांदी की दर दबाव में है, क्योंकि अमेरिकी डॉलर 10 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। बाजार उम्मीद कर रहा है कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सकती है।

बुलियन मेटल्स में और गिरावट की उम्मीद करते राजन बताते हैं कि सोने की कीमतों ने लगातार तीसरे दिन अपने मंदी के रुझान को बढ़ाया और 59372 के आसपास बंदोबस्त के साथ 59,500 के स्तर पर महत्वपूर्ण समर्थन क्षेत्र को तोड़ दिया।