सोना रिकॉर्ड स्तर पर कायम, चांदी तीन साल के उच्चतम स्तर पर

624

नई दिल्ली/ कोटा । वैश्विक स्तर पर सोने चांदी में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 39,670 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहा जबकि 390 रुपए चमककर 46,840 रुपए प्रति किलोग्राम के तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश में सोने-चांदी में मजबूती देखी गई। सोना हाजिर 3.70 डॉलर चढ़कर 1,530.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 3.30 डॉलर की बढ़त में 1,540.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने के दाम बढ़े
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में रही नरमी के कारण सोने को समर्थन मिला है। डॉलर के कमजोर पड़ने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हो जाता है। इससे मांग में तेजी आती है और कीमत बढ़ती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.33 डॉलर चमककर 17.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

8 सितंबर, 2016 के बाद चांदी सबसे ऊंचे स्तर पर
स्थानीय बाजार में सोमवार को 39,670 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद आज सोना स्टैंडर्ड उसी भाव पर स्थिर रहा। सोना बिटुर भी 39,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 29,500 रुपए पर टिकी रही।

सिक्का निर्माताओं की ओर से ग्राहकी तेज रहने से चांदी हाजिर 390 रुपए उछलकर 46,840 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो 08 सितंबर 2016 के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। बाजार में मांग आने से सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस की तुलना में दो-दो हजार रुपए चढ़कर क्रमश: 96 हजार और 97 हजार रुपए प्रति सैकड़ा के भाव बिके।

कोटा सर्राफा
चांदी 44500 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 38250 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 44600 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 38450 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 44850 रुपये प्रति तोला।