निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 143 अंक उछलकर 39757.58 पर बंद

0
519

मुंबई। आज दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को निवेशकों के समर्थन से शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 143.51 अंक ऊपर 39757.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.23 फीसदी (26.75 अंक) की बढ़त के साथ 11669.15 के स्तर पर बंद हुआ। 

विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2.63 फीसदी नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 2.41 फीसदी की गिरावट आई। 

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
इंडसइंड बैंक623.456.45
आईसीआईसीआई बैंक416.256.02
एक्सिस बैंक521.905.97
एचडीएफसी2,022.305.13
भारती एयरटेल455.555.03

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
रिलायंस इंडस्ट्रीज1,876.008.69
डिविज लैब3,055.002.77
आयशर मोटर2,033.002.52
एचसीएल टेक822.152.35
टीसीएस2,608.002.13

बीएसई पर करीब 55% कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 157.15 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,811 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,099 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 1,563 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
  • 103 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 56 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 224 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 223 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा