सैमसंग Galaxy A9 और Galaxy A7 5,000 रुपये तक सस्ते

911

नई दिल्ली। साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A9 और सैमसंग गैलेक्सी A7 ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट दोनों प्लेटफॉर्म्स पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। गैलेक्सी ए9 का 6GB RAM/128GB वेरियंट 36,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं 8GB/128GB वेरियंट 39,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।

अब इस स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यानी अब यह स्मार्टफोन 6GB RAM/128GB वेरियंट 28,990 रुपये में और 8GB/128GB वेरियंट 31,990 रुपये में मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट के साथ यह ऑफर ऐमजॉन पर भी मिल रहा है। अगर आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट यह स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 3,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। वहीं अगर बात करें गैलेक्सी ए7 की तो यह स्मार्टफोन 23,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

अब इस स्मार्टफोन का 4GB/64GB रैम वेरियंट 17,990 रुपये और 6GB/128GB वेरियंट 21,990 रुपये में खरीद सकते हैं। गैलेक्सी ए9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।

फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है जिसके जरिए स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन दो नैनो सिम सपॉर्ट करता है। हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग के साथ 3800mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं।

सैमसंग ने अपने नए फोन में एक्सीलेरोमीटर, मैग्ननेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आरजीबी लाइट सेंसर दिए हैं। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस 9.0 यूएक्स पर चलता है।