सेनेटरी नैपकिन जीएसटी फ्री करने के लिए महिलाओं ने भेजे पोस्ट कार्ड

834

कोटा| महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित सेनेटरी नैपकिन पर 12 प्रतिशत कर लगाए जाने के विरोध में बुधवार को सोसाइटी हैज ईव इंटरनेशनल ट्रस्ट एवं वुमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ऑफ वर्ल्ड की ओर से जीएसटी फ्री करने के लिए कार्ड लेखन अभियान शुरू किया गया।यह पोस्टकार्ड महिलाएं केंद्र सरकार को भेज रही हैं। 

ट्रस्टी निधि प्रजापति ने बताया की इस अभियान में अब तक 1300 पोस्ट कार्ड लिखे जा चुके हैं। महिलाओं ने सेनेटरी नैपकिंस पर टैक्स हटाने के साथ साथ शराब पर भारी टैक्स लगाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वित्त मंत्री और केंद्रीय मंत्री महिला बाल विकास मंत्री के नाम पर कलेक्टर और एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया जाएगा।