सेंसेक्स 89 अंक सुधर कर 58,300 के पार बंद, निफ्टी 17,397 पर

298

मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार हरे निशान पर बंद हुए। पिछले दिन के मुकाबले मुंबई शेयर बाजार को सूचकांक 89.13 अंक उछलकर 58,387.93 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 15.50 अंक उछलकर 17,397.50 अंकों पर बंद हुआ है।

शुक्रवार के कारोबार में इंडिगो के शेयरों में 5% की बढ़त दिखी। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2% प्रतिशत तक का उछाल देखा गया। ऐसे में बाजार पिछले दिन लाल निशान पर बंद होने के बाद एक बार फिर हरे निशान पर लौट आया है।

बाजार में ऑटो, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक के शेयरों में बिकवाली के कारण बाजार पर दबाव दिखा। शुक्रवार को श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बाजार में टाूप गेनर रहे। वहीं, ब्रिटानिया, हिन्डालको, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिरो मोटोकॉर्प, सिप्ला और मारुति के शेयर टॉप लूजर रहे।