सेंसेक्स 854 और निफ्टी 248 अंक ऊपर खुले

1341

मुंबई। मंगलवार को भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 854.62 अंक ऊपर और निफ्टी 248.25 पॉइंट ऊपर खुले। इससे पहले सोमवार को बाजारों में भारी बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स ने 1375.27 अंक या 4.61% नीचे 28,440.32 पर और निफ्टी ने 379.15 अंक या 4.38% नीचे 8,281.10 पर कारोबार खत्म किया था। गिरते बाजार का असर सबसे ज्यादा बैंक और टेलीकॉम सेक्टर पर हुआ। सरकारा द्वारा कोरोनावायरस से निपटने के लिए दिया गया 1.70 लाख करोड़ का पैकेज और रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती भी सोमवार को बाजार ऊपर लाने में नाकाम रहे।

डाउ जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी लगभग सभी बाजार में तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजार के साथ दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाउ जोंस 3.19 फीसदी की बढ़त के साथ 690.70 अंक ऊपर 22,327.50 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 3.62 फीसदी बढ़त के साथ 271.77 अंक ऊपर 7,774.15 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 3.35 फीसदी बढ़त के साथ 85.18 पॉइंट ऊपर चढ़कर 2,626.65 पर बंद हुए। फ्रांस के CAC 40 0.62 फीसदी बढ़त के साथ 4,378.51 अंको पर बंद हुआ।

बीएसई बैंकिंग सेक्टर में 3.74% की बढ़त

बैंकबढ़त (%)
एक्सिस बैंक3.74%
ICICI बैंक2.72%
SBI बैंक1.98%
HDFC बैंक1.98%
कोटक बैंक1.85%
फेडरल बैंक1.47%

रिलायंस ने पीएम केयर फंड में 500 करोड़ दिए

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम केयर फंड में 500 करोड़ देने का ऐलान किया है। साथ ही रिलायंस 5-5 करोड़ रुपए रिलायंस महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी देगी। इसके अलावा 5 लाख लोगों को अगले 10 दिनों तक खाना भी मुहैया कराया जाएगा। यानी 50 लाख के करीब लोगों के लिए खान का इंतजाम किया जा रहा है। इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का पहला कोवड-19 अस्पताल मात्र 2 हफ्तों में तैयार किया था।