सेंसेक्स 826 अंक टूटकर बंद, चार दिन में निवेशकों के 12 लाख करोड़ रुपए डूबे

0
85

मुंबई। Stock Market Closed: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली दिखी। लगातार चौथे दिन घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान बाजार के प्रमुख इंडेक्सों में 1% से 4% तक तक की गिरावट दर्ज की गई।

पिछले चार दिन की बिकवाली में निवेशकों को करीब 12 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।सोमवार को बाजार पर आईटी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों पर दबाव बढ़ा, इसके कारण निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 825.74 अंक यानी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 64,571.88 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,453.92 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,502.68 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 260.90 अंक यानी 1.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,281.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,556.85 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,257.85 तक आया।

एलटीआईमाइंडट्री, अदानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, यूपीएल, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टीसीएस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ, इंडसइंड बैंक, विप्रो, ग्रासिम, एसबीआई लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई और एलएंडटी ने शेयर बाजार को नीचे की ओर घसीटा। इन शेयरों में 2-4 प्रतिशत की रेंज में गिरावट देखी गई।

टॉप 5 लूजर्स एंड गेनर्स
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 28 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। JSW स्टील, टाटा स्टील, TCS, टाटा मोटर्स और विप्रो सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान JSW स्टील के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.99 फीसदी गिर गए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में केवल 2 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। ये दो शेयर बजाज फाइनैंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा थे।