सेंसेक्स 80 अंक चढ़ कर 65,301 पर, निफ्टी 19400 के पार

76

मुंबई। Stock Market Opened: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। सेंसेक्स 80.90 अंकों की बढ़त के साथ 65,300.93 के लेवल पर खुला। वहीं निफ्टी 12.35 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 19,408.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार पर कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते दबाव दिख रहा है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट लगा है। दूसरी ओर, मिडकैप इंडेक्स पहली बार 38600 के पार पहुंचा।

जियो फाइनेंशियल के शेयर में लोअर सर्किट
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में लिस्टिंग के तीसरे दिन भी लोअर सर्किट लग गया है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 5% के लोअर सर्किट के साथ 227.25 पर आ गया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 4.99% की गिरावट के साथ 224.65 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

5% प्रीमियम में लिस्ट हुआ TVS सप्लाई चेन
इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशन देने वाली कंपनी ‘TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस’ के शेयर 5% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हो गए हैं। NSE पर कंपनी का शेयर 207.05 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 5.1% अधिक है। वहीं, BSE पर कंपनी का शेयर 4.72% प्रीमियम के साथ 206.30 रुपए पर लिस्ट हुआ। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड 187-197 रुपए प्रति शेयर रखा था।