सेंसेक्स 66 अंक उछलकर 65,280 के पार, निफ्टी 19,425 पर

78

मुंबई। Stock Market Opened: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई। मंगलवार को सेंसेक्स लगभग 50 अंकों की बढ़त के साथ खुला, हालांकि उसके बाद बाजार में खरीदारी दिखी और यह 100 अंकों तक उछला। निफ्टी भी इस दौरान 19400 के लेवल के ऊपर कारोबार करता दिखा।

सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 66.10 (0.10% )अंक उछलकर 65,282.19 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 31.40 (0.16%) अंक मजबूत होकर 19,425.00 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबारी सेशन में अदाणी पावर के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त जबकि जियो फाइनेंशियल के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, आईटीसी, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, जेएसडब्लू स्टील, एलएंडटी, एसबीआई, टाटा स्टील, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, विप्रो, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, नेस्ले, टाइटन और सन फार्मा के शेयर गिरावट के साथ खुले हैं।

विदेशी बाजारों का हाल
एशिया बाजारों में तेजी देखी जा रही है। टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक और सियोल के बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। केवल शंघाई के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार भी सोमवार को मिले जुले बंज हुए थे। कच्चे तेल का बैंचमार्क ब्रेंट क्रूड हल्की गिरावट के साथ 84.34 डॉलर प्रति बैरल पर काम कर रहा है। सोमवार के कारोबारी सत्र में एफआईआई (FII) की ओर से 1900 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की गई थी।