सेंसेक्स 429 अंक उछल कर 35,843 पर बंद, निफ्टी 10,500 के पार

761

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 429.25 अंक ऊपर 35843.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.17 फीसदी बढ़कर 121.65 अंक ऊपर 10551.71 के स्तर पर बंद हुआ।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एम एंड एम, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन, एचसीएल टेक, इंफोसिस, आईओसी, टाटा स्टील, टीसीएस और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एक्सिस बैंक, यूपीएल, वेदांता लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया और ब्रिटानिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज बैंक, पीएसयू बैंक और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, ऑटो, आईटी, मीडिया, एफएमसीजी, मेटल और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

दिनभर ऐसा रहा बाजार का हाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 289 अंक (0.82 फीसदी) ऊपर 35703.45 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 68.70 अंकों (0.66 फीसदी) की तेजी के साथ 10498.75 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे सेंसेक्स 547.04 अंक यानी 1.54 फीसदी ऊपर 35961.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 1.50 फीसदी यानी 156.90 अंकों की बढ़त के साथ 10586.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 498.65 अंक ऊपर 35414.45 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.24 फीसदी बढ़कर 127.95 अंक ऊपर 10430.05 के स्तर पर बंद हुआ था।