सेंसेक्स 344 अंक टूटकर 57,556 पर, निफ्टी 17,000 के नीचे बंद

114

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण बुधवार को लगातार पांचवे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 344 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 71 अंक फिसलकर 17,000 के नीचे बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप (-0.02%) और स्मॉलकैप (+0.10%) सूचकांक कमोबेश सपाट बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 344.29 अंक यानी 0.59 फीसदी टूटकर 57,555.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 58,473.63 तक गया और नीचे में 57,455.67 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 71 अंक यानी 0.42 फीसदी फिसला। निफ्टी कारोबार के अंत में 16,972.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,211.35 तक गया और नीचे में 16,938.90 तक आया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 8 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, टाइटन, लार्सन एंड टूब्रो और पावर ग्रिड सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे अधिक लाभ एशियन पेंट्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3 फीसदी तक चढ़े। वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 22 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, हिंदुस्तान युनिलिवर और एचडीएफसी बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान भारती एयरटेल के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2 फीसदी तक गिर गए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 3,086.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

अडानी ग्रुप के शेयर हरे निशान पर बंद
अडानी ग्रुप के शेयरों की बात करें, आज कइयों में बढ़त दर्ज की गई। फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.71 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। आइए जानते हैं कि आज अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) का क्या हाल रहा। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बुधवार को 5.71 फीसदी या 99.25 रुपये बढ़कर 1837 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर आज बढ़त के साथ 1765 रुपये पर खुला था।

कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर बढ़कर 2,09,418 करोड़ रुपये हो गया है। अडानी पोर्ट का शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ है। यह शेयर 3.81 फीसदी या 24.90 रुपये उछलकर 679.10 पर बंद हुआ। यह शेयर आज 654.25 रुपये पर सपाट खुला था और शुरुआती कारोबार में अधिकतम 688 रुपये तक गया। अडानी ट्रांसमिशन का शेयर आज 3.27 फीसदी या 29.45 रुपये बढ़कर 931 रुपये पर बंद हुआ है। यह आज गिरावट के साथ 856 रुपये पर खुला था।

अडानी ग्रीन के शेयर में आज अच्छा उछाल देखने को मिला। यह शेयर 4.94 फीसदी या 34.85 रुपये बढ़कर 740.95 पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1,17, 368 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। अडानी विल्मर का शेयर आज 3.12 फीसदी या 12.90 रुपये बढ़कर 426.70 पर बंद हुआ है। यह शेयर आज मामूली बढ़त के साथ 419 रुपये पर खुला था।

विदेशी बाज़ारों का हाल
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में बंद हुए। हालांकि, दोपहर के कारोबार में यूरोपीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।