सेंसेक्स 343 अंक की बढ़त के साथ 53,317 और निफ्टी 15,959 पर

0
165

मुंबई। सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 311 अंक या 0.59% की बढ़त के साथ 53,285 पर जबकि निफ्टी 70 अंक उछलकर 15,912 पर खुला। आज सबसे ज्यादा तेजी बैंक और मेटल शेयर में है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर रिकॉर्ड लो 77.69 पर पहुंचा। सेंसेक्स में टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर में तेजी और NTPC, पावर ग्रिड के शेयर में गिरावट रही।

इस समय सेंसेक्स 343.73 अंक यानी 0.65% उछल कर 53,317.57 और निफ़्टी 117.20 अंक (0.74%) बढ़कर 15,959.50 पर कारोबार कर रहा है। बाजार खुलने के साथ लगभग 1429 शेयरों में तेजी आई, 299 शेयरों में गिरावट आई और 58 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

कल सेंसेक्स 52,973 पर बंद हुआ था
सोमवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ पिछले छह दिनों की गिरावट से उबरते हुए वापसी की थी। बीएसई का सेंसेक्स 180 अंक की बढ़त के साथ 52,973 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 81 अंकों की तेजी लेते हुए 15,863 के स्तर पर बंद हुआ था।

LIC का शेयर 1,000 रुपए के करीब सूचीबद्ध होने की उम्मीद
आज देश के सबसे बड़े LIC के IPO की मार्केट में लिस्टिंग होगी। LIC के IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इश्यू 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 16.2 करोड़ शेयरों के मुकाबले 47.77 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

लिस्टिंग से एक दिन पहले सोमवार को LIC IPO का GMP शून्य से 25 रुपए तक नीचे गिर चुका है। टॉप शेयर ब्रोकर के आंकड़ों के अनुसार, अभी LIC IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम शून्य से 15 रुपए नीचे है।

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी (Macquarie) के अनुसार LIC का शेयर 1,000 रुपए के करीब लिस्ट हो सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कोई भी निवेशक, जो LIC में निवेश कर रहा है, इनडायरेक्ट वो इक्विटी बाजारों और इसके साथ आने वाली अस्थिरता के लिए निवेश कर रहा है।

+