सेंसेक्स 311 अंक फिसलकर 60,692 पर; निफ़्टी 17,900 से नीचे बंद

72

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 311 अंक फिसलकर 60,691.54 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 99.60 अंक नीचे 17,844.60 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिखी। निफ्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी वाले शेयरों में एक अदाणी एंटरप्राइजेज रहा। इसमें 5.88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में आज अल्ट्राटेक सीमेंट 1.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा। इसके बाद टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, सन फार्मा, आईटीसी, विप्रो और टाटा स्टील तेजी के साथ बंद हुए हैं।

एचडीएफसी, मरुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, रिलायंस, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, टाइटन, बजाज फिनसर्व और टीसीएस गिरावट के साथ बंद हुए हैं।