सेंसेक्स 234 अंक उछलकर 39,667 पर बंद, निफ्टी 11919 पर

0
1059

नई दिल्ली। शेयर मार्केट में सप्ताह के पहले दिन रौनक रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 234 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39,669 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक संवेदी सूचकांक निफ्टी 76 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11,920 पर खुला।

ये हैं टॉप गेनर
बीएसई में राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक 64.90 फीसदी, अशोका 136.20 फीसदी, ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड 412.40 फीसदी,पीएनसी इंफ्राटेक 189.10 फीसदी, केईसी इंटरनेशनल 322 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ टॉप गेनर रहे।

इन शेयरों में रही तेजी
आज के कारोबार में रियल्टी शेयरों में तेजी देखी दिख रही है। इंडेक्स 1.3% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ओबेरॉय रियल्टी, सोभा और फिनिक्स मिल्स के शेयरों में खरीदारी हो रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजारों की मिली जुली शुरुआत देखने को मिली है।

बाजार लाल और हरे निशान के बीच कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर करीब 934 शेयर में खरीदारी वहीं 467 शेयरों में बिकवाली हावी है। NSE के 11 में से 6 सेक्टरों में हरे निशान में कामकाज हो रहा है।