नयी दिल्ली। कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को ग्वारगम की कीमत 85 रुपये की हानि के साथ 8,771 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि तेल ड्रिल करने वाली कंपनियों की कमजोर निर्यात मांग के कारण हाजिर बाजार में गिरावट के रुख के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से ग्वारगम कीमतों में गिरावट आई।
एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 85 रुपये अथवा 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,771 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गये जिसमें 46,805 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार ग्वारगम के सर्वाधिक सक्रिय जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 99 रुपये अथवा 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,900 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गये जिसमें 23,315 लॉट के लिए कारोबार हुआ।