सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी 11400 के ऊपर

689

नई दिल्ली। जुलाई में खुदरा महंगाई 9 महीने के निचले स्तर पर आने से घरेलू शेयर बाजार तेजी आई है। आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 37,800 के ऊपर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 11,400 के पार निकल गया है। हैवीवेट ICICI बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स 0.58 फीसदी और निफ्टी 0.60 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर भी बढ़े
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.53 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी चढ़ा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचयूएल 0.26 से 1.52 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि एलएंडटी, टीसीएस, सन फार्मा, ओएनजीसी, मारुति 0.67 से 0.06 फीसदी तक लुढ़के हैं।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़े
कारोबार के दौरान बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, आईटी, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार रहा है। बैंक निफ्टी 0.70 फीसदी मजबूत होकर 27,990.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.31 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.89 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.11 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.58 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.23 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.72 फीसदी बढ़ा है।

अमेरिकी बाजार गिरे
तुर्की में आर्थिक संकट का असर अमेरिकी बाजारों पर भी पड़ा। सोमवार को डाओ जोंस 125 अंक टूटकर 25188 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.40 फीसदी गिरकर 2822 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक इंडेक्स 19 अंक की गिरावट के साथ 7820 के स्तर पर क्लोज हुआ।

Tata Steel में 3 फीसदी की तेजी
स्टील मेकर कंपनी टाटा स्टील के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। दरअसल, वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा दोगुना बढ़कर 1954 करोड़ रुपए रहा। वहीं इस दौरान रेवेन्यू 27.6 फीसदी बढ़कर 37,833 करोड़ रुपए हो गया। बेहतर नतीजे से बीएसई पर टाटा स्टील का शेयर 3.12 फीसदी चढ़कर 587 रुपए के भाव पर पहुंच गया।