सेंसेक्स 119 अंक चढ़कर 62,547 पर बंद और निफ्टी 18,500 के पार

68

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 119 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 36 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,523.90 पर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 118.57 अंक यानी 0.19 फीसदी मजबूत होकर 62,547.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,719.84 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 62,379.86 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 36.15 अंक यानी 0.2 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 18,523.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,573.70 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,478.40 तक आया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा स्टील, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा और लार्सन एंड टूब्रो सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टाटा स्टील के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.12 फीसदी तक चढ़े। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, विप्रो, HCL टेक, TCS और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.51 फीसदी तक गिर गए।