सेंसेक्स 35 अंक टूट कर 39,032 पर बंद, निफ्टी 11748 के पार

996

नई दिल्ली। शेयर मार्केट मंगलवार को गिरकर संभला। दिन के शुरुआती कारोब में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 291 अंकों की गिरावट के साथ 38776 पर खुला। हालांकि बाद में अच्छी रिकवरी करते हुए 35.78 अंकों की गिरावट के बाद 39,031.55 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी जो 55 अंक की गिरावट के साथ खुला था, वो दिन के कारोबार के बाद महज 6.50 अंको की गिरावट के बाद 11,748.15 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर और लूजर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयर टाटा स्टील, ब्लू डार्ट, ओरियंट केम, वीबीएल, रेडिंगटन टॉप गेनर रहें, जबकि यस बैंक, आंध्रा बैंक, आईएफसीआई, रिलायंस इंफ्रा टॉप लूजर शेयर रहे।

हरे निशान में बंद हुए ये शेयर
निफ्टी 50 शेयरो में एचसीएल टेक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डी, विप्रो, एशियन पेंट, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, अल्ट्रा सीमेंट, रिलायंस, यूपीएल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस लाल निशान पर रहें।