सेंसेक्स की टॉप-10 में 6 कंपनियों का मार्केट कैप 64,419 करोड़ रुपये घटा

845

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 64,419.10 करोड़ रुपये घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को बाजार पूंजीकरण के लिहाज से इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में भी इस दौरान गिरावट रही।

एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में बढ़त दर्ज की गई। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 36,291.90 करोड़ रुपये कम होकर 9,77,600.27 करोड़ रुपये रह गया। इसी प्रकार, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,666.10 करोड़ रुपये गिरकर 6,98,266.18 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 9,155.82 करोड़ रुपये लुढ़ककर 8,24,830.44 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 5,241.22 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,91,238.23 करोड़ रुपये पर आ गया।

HDFC का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
कोटक बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,528.55 करोड़ रुपये घटकर 3,21,960.76 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 535.48 करोड़ रुपये कम होकर 3,00,982.52 करोड़ रुपये रह गया। इसके विपरीत एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 6,992.28 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 4,22,659.93 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,371.84 करोड़ रुपये की बढ़त लेकर 3,55,415.68 करोड़ रुपये, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 2,050.79 करोड़ रुपये बढ़कर 3,13,769.82 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 616.97 करोड़ रुपये चढ़कर 4,22,127.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

पहले नंबर पर रिलायंस
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से हालांकि, सप्ताह के दौरान गिरावट आने के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी का स्थान रहा। अवकाश की वजह से कम कार्यसत्र वाले इस सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 106.4 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट रही।