सुस्त कारोबार से सेंसेक्स 23अंक चढ़कर 38,386 पर बंद

866

नई दिल्ली। शेयर मार्केट में आज सुस्त शुरुआत हुई, जो दिन में थोड़ी बहुत उतार चढ़ाव के साथ शाम तक जारी रही। ऐसे में सेंसेक्स बुधवार को 23.25 अंक चढ़कर 38,386 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.35 अंक लुढ़कर 11,521 पर बंद हुआ। ऑटो, ऑयल और मेटल स्टॉक्स में बिकवाली से शेयर बाजार में प्रेशर देखने को मिल रहा है।

आईटी और फार्मा को छोड़कर सभी स्टॉक्स में बिकवाली बनी हुई है। सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो, ऑयल और मेटल कंपनियों में देखने को मिल रही है। इण्डिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंफोसिस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, विप्रो, डॉ रेड्डीज लैब्स, HDFC Bank, हाउसिंग डेवल्पमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन और यस बैंक के शेयरों में तेजी रही।

वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम, NTPC, जी इंटरनेटमेंट, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, ONGC में गिरावट दर्ज की गई । शेयर बाजार मंगलवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स करीब 268 अंक बढ़कर 38363 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 70 अंक बढ़कर 11532 के स्तर पर बंद हुआय़ निफ्टी बैंक 172 अंक बढ़कर 29768 के स्तर पर बंद हुआ