सुमित मेहता का जूनियर रिसर्च फैलोशिप में चयन

1397

कोटा। कृषि अनुसंधान के क्षैत्र में इण्डियन कौंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चर रिसर्च ‘आईसीएआर’ की ओर से रिसर्च के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा में सुमित मेहता को आल इण्डिया में चौथी रैंक प्राप्त हुई है। सुमित ने नागपुर महाराष्ट्र से डेयरी टेक्नोलॉजी में स्नातक किया है।

जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा में सुमित को देशभर में जनरल कैटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। सुमित के पिता भवानीशंकर मेहता बारां में अकाउंटेंट हैं। भवानीशंकर मेहता ने बताया कि सुमित को पिछले वर्ष भी 40वीं रैंक मिली थी। इसके बाद से वह मेहनत कर रहा था।

सुमित की इच्छा नेशनल डेयरी रिसर्च इन्स्टीट्यूट करनाल में प्रवेश लेने की है। अब सुमित डेयरी को लेकर रिसर्च के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकेगा। एग्रीकल्चर की पढाई को लेकर आल इण्डिया में एक्जाम कंडक्ट करने वाली बॉडी आल इण्डिया एन्ट्रेंस एक्जामिनेशनल ‘एआईईईए’ की ओर से परीक्षा आयोजित की गई थी।