प्रवेशोत्सव के दौरान JCI कोटा स्टार ने बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री

1461

कोटा। नए प्रवेश लेने वाले जरूरतमन्द छात्र छात्राओं के अभिभावकों को न पुस्तक, कॉपी खरीदने पड़ी, न स्कूल बैग, बोटल और न ही शाला गणवेश, यह सब कुछ जेसीआई कोटा स्टार ने उपलब्ध करा दिया। कार्यक्रम निदेशक पीयूष जैन व मीनू जैन ने बताया कि प्रवेशोत्सव के दौरान विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए नजर आए।

अध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रंगबाड़ी में आयोजित 75 छात्र छात्राओं को स्कूल ड्रेस, बेग, कॉपी, बॉटल, पेन पेंसिल, शूज वितरण की गई। कार्यक्रम में अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अजीत लुहाड़िया थे। उन्होंने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़ाई करो, फीस कॉपी किताबों की चिन्ता छोड़ो।

उन्होंने इस नेक काम के लिये जेसीआई कोटा स्टार की प्रशंसा की। पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि जेसीआई कोटा स्टार द्वारा यह विद्यालय गोद ले रखा है। यहां पर समय समय पर विद्यार्थियों की आवश्यकता को पूरा किया जाता है तथा पिछले वर्ष अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पीयूष जैन ने रुपये देकर सम्मानित किया।

अंत मे शाला प्रधान महेंद्र गौतम ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सचिव तनुज खण्डेलवाल, चेयरपर्सन श्वेता जैन, पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल, आशीष जैन, आशुतोष जैन, जम्बू जैन, दीपक जैन, रवि गर्ग, विशाल रस्तोगी, विनोद जैन, विनय जैन ,दीपेन्द्र सिंह हाड़ा उपस्थित थे।