साहित्य कुंभ में हुआ रचनाकारों का सम्मान और साझा काव्य संग्रह कृति ‘प्रेम पुष्प’ का विमोचन

52

कोटा। समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत, अंतर्राष्ट्रीय संस्था, गांधी नगर, गुजरात के राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय के सभागार में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में देश के 64 रचनाकारों की “प्रेम पुष्प साझा काव्य संग्रह” कृति का विमोचन किया गया और रचनाकारों का “प्रेम पुष्प साहित्य भूषण सम्मान ” से सम्मानित किया गया।

कायक्रम की अध्यक्षता संस्थान के ट्रस्टी विख्यात साहित्यकार और ज्योतिषी पं. प्रेम शंकर व्यास ‘पंकज’ ने की और मुख्य अतिथि उप वन संरक्षक तरुण मेहरा रहे। संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक डॉ. मुकेश कुमार व्यास ‘ स्नेहिल ‘ ने अपने उद्बोधन में संस्थान का परिचय देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य नवांकुर लेखकों को मंच प्रदान कर आगे बढ़ाना है।

संस्थान प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन समरस काव्य शाला का संचालन करता है। सितंबर 2014 से शुरू किया गया संस्थान वट वृक्ष बन गया है। भारत के 17 राज्य और तीन देशों के 38 हजार सदस्य साहित्य सृजन में लगे हैं। पुस्तक का बीज वक्तव्य कथाकार और समीक्षक विजय जोशी ने प्रस्तुत किया।

स्वागत करते हुए पुस्तकालय के संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ.दीपक कुमार श्रीवास्तव ने सभी का परिचय देते हुए रचनाकारों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने पुस्तकालय द्वारा आयोजित पांच दिवसीय पुस्तक मेला और साहित्य समारोह में सहयोग के लिए केएलएफ इंटरनेशनल लिटरेरी अवार्ड -2024 को प्रदान कर डॉ.मुकेश कुमार व्यास स्नेहिल का सम्मान किया।

प्रथम सत्र की अध्यक्षता पूर्व संयुक्त निदेशक जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में साहित्यकार जितेंद्र निर्मोही, आनंद जैन, शालिनी व्यास, रजनी शर्मा, अक्षय बंसल रहे। रचनाकारों ने काव्य पाठ कर सभी को गुदगुदाया । संचालन स्नेह लता शर्मा एवं डॉ.शशि जैन ने संयुक्त रूप से किया। प्रारंभ में अथितियों ने मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। उमा सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

इनका हुआ सम्मान
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रेम पुष्प कृति के रचनाकार अक्षय बंसल चंदेरी, अनिल कुमार मिश्रा, आनंद अकेला, ईश्वरदास पुरवार, ओम छिपा उज्जवल, आनंद जैन, कामिनी व्यास, नरसिंगाराम जीनगर, पृथ्वीराज कुम्हार, प्रवीण चंद्र उपाध्याय, डॉ.महावीर पसाद जोशी,,रजनी शर्मा, रेणु सिंह राधे, वासदेव किशनानी, डॉ.विजय प्रताप सिंह, डॉ.शशि जैन, शिखा अग्रवाल एवं शिव प्रभाकर ओझा को प्रेम पुष्प साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।

साहित्यकार जितेंद्र ‘निर्मोही’ और विजय जोशी, साहित्यकार महेश पंचोली, ज्ञान सिंह गंभीर, स्नेहलता शर्मा, गरिमा गौतम, बाबूलाल वर्मा, हेमचंद ‘हेम, दीनबंधु परालिया, प्रेम लता स्वामी, साधना शर्मा का समरस श्री साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया।