साल 2023 के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई से फिसले

76

मुंबई। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार साल के आखिरी कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई से फिसलकर बंद हुआ। मिले-जुले वैश्विक और घरेलू संकेतों के बीच निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी फिसल गए।

शुक्रवार को सेंसेक्स 170.12 (0.23%) अंक फिसल कर 72,240.26 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 47.30 (0.22%) अंक टूटकर 21,731.40 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सीजन के दौरान निफ्टी में बीपीसीएल और स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं टाटा कंज्यूमर्स और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे।