सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा की पहल, व्हाट्सप्प पर नॉलेज एट योर डोर स्टेप

1635

कोटा। प्रदेशवासी लोकडाउन् के चलते घर में सिमट कर रह गये। नतीजन अवसाद और बैचेनी घर करने लगी । मन लगाने के विकल्प के तौर पर प्रमुख रुप से जो ज्यादा काम मे लाया जाने लगा है वह है आपका स्मार्ट फोन। दिनभर इस व्हाटसेप पर केवल कोविड -19 से सम्बद्ध अनेकानेक अनोपचारिक तथा अनाधिकृत जानकारियां साझा की जाने लगी हैं। जन सामान्य भयग्रस्त होने लगा।

इसके बाद इफ्ला ने अनाधिकृत एवं फेक News को रोकने के लिये एक एडवाईजरी जारी की। तभी से राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के पुस्तकालयाध्यक्ष डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बिब्लिथेरेपी (अध्ययन से उपचार ) को मध्यनजर रखते हुये “नॉलेज एट योर डोर स्टेप” व्हाटसेप ग्रुप तैयार किया है। जिसमे सेंकडो पुस्तकों को विभिन्न आयुवर्ग तथा रुचि के अनुसार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इस समुह मे डिजिटल डिवाइड का ध्यान रखा गया है। ऐसे लोग जो ज्यादा स्मार्टफोन फ्रेंडली नहीं हैं उनको रेडी पीडीएफ बुक्स के लिये टेब लिंक उपलब्ध करवाये गये है। इस व्हाट्सेप ग्रुप से जुडने के लिये आप 9694783261 पर व्हाटसेप मेसेज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी लिखकर भेजेंगे तो आपको जोड दिया जायेगा।

इस डिजिटल संग्रह मे व्यस्को के लिये अल्केमिस्ट, गोदान, गबन, कर्मभूमि, वरदान, सूरज का सातवां घोडा, निर्मला, धर्मवीर भारती, अन्धा युग , राम की शक्ति पूजा, मधुशाला आदि, तो बच्चों के लिए चंपक, लोटपोट, बांस का घर – पंकज चतुर्वेदी (अनुवादक), अभिमान की हार योगेन्द्रनाथ शर्मा “अरुण “ निरोग जीवन का राजमार्ग – पं श्रीराम आचार्य, चाचा चौधरी और राका, सम्पूर्ण रामायण, चाचा चौधरी और राका का इंतकाम, महाभारत की कहानियां,राजसूय यज्ञ, जरासंघ का अंत युधिष्ठर द्रौपदी विवाह, दिव्यास्त्र की खोज मे अर्जुन, देवलोक मे अर्जुन श्रीकृष्ण और उत्तंग, यादवो का विनाश, पांडवो का स्वर्गारोहण आदि को अध्ययन हेतु उपलब्ध करवाया गया है ।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र- छात्राओं के लिये विभिन्न महत्वपुर्ण विषयों की 56 प्रतियोगी पुस्तको के टेब लिंक , बच्चों के लिये औडीबल स्टोरीज के टेब लिंक , देश के ख्यात समाचार पत्रो के डायरेक्ट टेब लिंक उपलब्ध करवाये गये है ।वही सेल्फ लर्निंग कर रहे छात्रों के लिये ई रिसोर्सेज उपलब्ध करवाये गये है।