सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रोत्साहन दोगुना किया

687

नयी दिल्ली। सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रोत्साहन को दोगुना कर दिया है। प्याज के दाम में गिरावट से पैदा हो रही चिंताओं के बीच उसके निर्यात को बढ़ावा देने और किसानों को अधिक मूल्य दिलाने की कवायद के तहत ये कदम उठाये गए हैं।

वर्तमान में प्याज के कारोबारियों को भारत से व्यापारिक वस्तु निर्यात योजना (एमईआईएस) के तहत (एमईआईएस) नयी फसल के लिए पांच प्रतिशत का निर्यात प्रोत्साहन प्राप्त होता है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “सरकार ने किसानों के हित में एमईआईएस के तहत मौजूदा पांच प्रतिशत के प्रोत्साहन को बढ़ाकर आज दस प्रतिशत कर दिया।”

उसमें कहा गया है कि इससे घरेलू बाजार में प्याज के अधिक दाम मिलेंगे। मंडियों में नयी फसल आने के कारण प्याज की खुदरा कीमतें बहुत अधिक ‘गिर गयी हैं।’ बयान में कहा गया है, “इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने का फैसला किया है ताकि घरेलू कीमतों में स्थिरता आए।” जुलाई, 2018 में सरकार ने प्याज की नयी फसलों पर पांच प्रतिशत का निर्यात प्रोत्साहन देने का फैसला किया था।